वजन कम करने के लिए क्या दाल खाना चाहिए, देखें वेट लॉस के लिए कैसे खाएं Pulses

Dal for Weight Loss: क्या वजन कम करने के लिए दाल खा सकते हैं। दालों को प्रोटीन और माइक्रोन्यूट्रिएंट्स का खजाना माना जाता है। लेकिन वजन कम करने में जुटे लोग क्या दाल खा सकते हैं। यहां देखें दालें आपकी वेट लॉस डाइट का हिस्सा हो सकती हैं या नहीं।

वेट लॉस करने में दाल खाएं या नहीं

Dal for Weight Loss: भारतीय थाली का प्रमुख हिस्सा हैं दालें जो हर भाग में खाई जाती हैं। भारत में दालों की कई वैराइटी मिल रही हैं जिनको चावल या रोटी के साथ खाया जाता है। दाल की मदद से चीला, पकौड़ी, रोटी, डोसा, अप्पे आदि डिशेज भी बनाई जाती हैं जो हेल्दी भी होती हैं और टेस्टी भी। दालें प्रोटीन, फाइबर और आवश्यक पोषक तत्वों का सोर्स होती हैं। लेकिन दाल क्या वेट लॉस डाइट का हिस्सा हो सकती है - इसको लेकर कंफ्यूजन रहता है। यहां जानें इस बारे में।

वजन कम करने के लिए क्या दाल खाना चाहिए

दाल में कितना पोषण होता है

End Of Feed