'दंगल की छोटी बबीता' सुहानी भटनागर का निधन, दवाओं के साइड इफेक्ट्स से हुई थीं इस बीमारी का शिकार

Dangal Actress Suhani Bhatnagar Passes Away: दंगल की छोटी बबीता' सुहानी भटनागर का 19 साल की उम्र में निधन हो गया। बताया जा रहा है कि कुछ दवाओं के साइड इफेक्ट्स के कारण उन्हें एक गंभीर स्थिति के कारण दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती होने पड़ा था, जहां उनका निधन हो गया।

Dangal Actress Suhani Bhatnagar Passes Away

Dangal Actress Suhani Bhatnagar Passes Away: दंगल फिल्म में आमिर खान की बेटी और छोटी बबीता का किरदार करने वाली एक्ट्रेस सुहानी भटनागर ने महज 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। फिल्म में उनके किरदार को काफी पसंद किया गया था। असल में उन्होंने फिल्म में बबीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था। अब अचानक उनके निधन से फैंस सदमे हैं। रिपोर्ट्स की मानें, तो उनके निधन का कारण कुछ दवाओं का साइड इफेक्ट्स बताया जा रहा है, जिसके कारण उन्हें एक ऐसी गंभीर स्थिति का सामना करना पड़ा, जिसकी वजह से उनका निधन हो गया। वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती थीं। उनकी स्थिति के पीछे मृत्यु के पीछे मुख्य वजह जानने के लिए आगे पढ़ते रहें...

संबंधित खबरें

एक्सिडेंट के कारण हुआ था पैर में फ्रैक्चर

संबंधित खबरें

रिपोर्ट्स के अनुसार कुछ महीनों पहले सुहानी का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके कारण उनके पैर में चोट आई थी। असल में उनके पैर में फ्रैक्चर हो गया था। वे काफी समय से इसका इलाज करा रहीं थी और इलाज के रूप में कुछ दवाएं ले रहीं थी। लेकिन दवाओं लेने की वजह से कुछ ऐसे साइड इफेक्ट्स हुए, जिनकी वजह से उनके शरीर में पानी भरने लगा, जो उनके निधन का कारण बना। इलाज के लिए वे दिल्ली के एम्स अस्पताल में ICU में भर्ती थीं, जहां उन्होंने 16 फरवरी को दुनिया को अलविदा कह दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed