सर्दियों में भी हो सकती है शरीर में पानी की कमी, डिहाइड्रेट होने पर पेशाब में दिखते हैं ये 5 बड़े लक्षण, भूलकर न करें अनदेखा

सर्दियां आते ही हमारी पानी की खपत कम होने लगती है। जिस कारण हमें डिहाइड्रेशन हो सकता है। सुनने में ये भले अजीब लगे लेकिन सर्दियों में डिहाइड्रेशन एक आम समस्या है। शरीर में पानी की कमी का सीधा असर यूरिन पर दिखता है, आइए जानते हैं पेशाब से जुड़े ऐसे ही संकेतों के बारे में जो बताते हैं कि आप ठंड में डिहाइड्रेशन के शिकार हो रहे हैं।

winter dehydration symptoms by urine

ठंडे मौसम में पसीना कम आता है और प्यास भी कम महसूस होती है। गर्मी के मौसम से तुलना करें तो सर्दियों में प्यास महसूस कर पाने की क्षमता में करीब 40% तक की कमी हो जाती है। इसलिए पानी की खपत भी कम हो जाती है, जिस कारण डिहाइड्रेशन हो सकता है। सर्दियों में डिहाइड्रेशन के जो मूल कारण हैं वो ठंड की शुष्क हवा और गर्म कपड़े हैं। इनकी वजह से पसीने और सांस के रास्ते शरीर का पानी बाहर निकलता रहता है। पानी की कमी से शरीर के इलेक्ट्रोलाइट का संतुलन बिगड़ सकता है, साथ ही इससे एनर्जी में कमी, त्वचा में सूखापन और मांसपेशियों में ऐंठन जैसी दिक्कतें भी आ सकती हैं। सर्दियों में डिहाइड्रेशन उतना ही घातक होता है, जितना गर्मियों में और पानी की कमी का पहला संकेत हमारे पेशाब से दिखता है। आइए जानते हैं डिहाइड्रेशन के उन संकेतों के बारे में जो पेशाब से दिखते हैं।

यूरिन का रंग

सर्दियों में शरीर में पानी की कमी होने पर पेशाब का रंग गाढ़ा पीला या भूरा हो सकता है। यह तब होता है, जब शरीर में पानी की कमी के कारण खराब पदार्थ डाइल्यूट नहीं हो पाते हैं। साथ ही पेशाब की गंध भी तेज हो जाती है। यदि पेशाब का रंग हल्का पीला या रंगहीन है तो इसका मतलब आप हाइड्रेटेड हैं।

पेशाब कम लगना

शरीर में जब पानी की कमी होने लगती है, तो शरीर पानी की बचत के लिए ज्यादा यूरिन नहीं बनाता है। सर्दियों में दिन में कम से कम 4 बार पेशाब जाना सामान्य होता है, लेकिन अगर आपका यूरिन ऑउटपुट इससे कम है, तो शायद आप डिहाइड्रेशन के शिकार हैं। ऐसे में आपको पानी की खपत बढ़ानी चाहिए।

End Of Feed