Shahrukh Khan Health News: अस्पताल पहुंचे शाहरुख खान.. डिहाइड्रेशन से हुआ बुरा हाल, जानें लक्षण और बचाव के घरेलू नुस्खे
Shahrukh Khan Health News (डिहाइड्रेशन के लक्षण): बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान इन दिनों डिहाइड्रेशन का शिकार होकर अहमदाबाद के अस्पताल में भर्ती हैं। तेज गर्मी के कारण डिहाइड्रेशन के दिक्कत काफी आम हो गई है, ऐसे में आपको भी बचाव के तरीके, डिहाइड्रेशन के लक्षण, कारण जैसी चीजों के बारे में पता होना ही चाहिए।
Shahrukh khan health gets admitted in hospital know dehydration Symptoms
Shahrukh Khan Health News (डिहाइड्रेशन के लक्षण): 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में KKR और SRH का मैच देखने पहुंचे शाहरुख खान का इन दिनों गर्मी से बुरा हाल है। मैच के दौरान ज्यादा गर्मी में रहने से शाहरुख को डिहाइड्रेशन की शिकायत हो गई है। जिसके चलते उन्हें अहमदाबाद के ही केडी अस्पताल में भर्ती किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक शाहरुख को प्राइमेरी ट्रीटमेंट दिया जा चुका है, और वे जल्द ही डिस्चार्ज भी हो सकते हैं।
शाहरुख ही नहीं इन दिनों लगभग हर 5 में से 2 लोगों को लू लगने तो डिहाइड्रेशन की शिकायत हो रही है। मई के महीने में पड़ने वाली इस चुभती जलती गर्मी से आपकी जान तक को खतरा हो सकता है। ऐसे में खुद को हाइड्रेटेड और तुंदुरुस्त रखना आवश्यक है। इसलिए यहां खुद को हाइड्रेट कैसे रखें, डिहाइड्रेशन के लक्षण क्या हैं, डिहाइड्रेशन के घरेलू नुस्खे।
डिहाइड्रेशन क्या है?
जब आप लंबे समय तक के लिए गर्मी में या किसी भी एक्सट्रीम वैदर वाली जगह पर पानी या लिक्विड पदार्थ पिएं बिना रहते हैं। तो आपको शरीर में पानी की कमी या डिहाइड्रेशन की शिकायत हो सकती है। शरीर में जाने वाले पानी की तुलना में जब शरीर से बाहर निकल जाने वाले पानी की मात्रा ज्यादा होती है, तब उसे डिहाइड्रेशन कहेंगे। गर्मियों में शरीर से पसीना ज्यादा निकलता है, पेशाब भी आती है। ऐसे में शरीर को इलेक्ट्रोलाइट बैलेंस बिगड़ जाता है और आपको डिहाइड्रेशन हो सकता है।
डिहाइड्रेशन के लक्षण?
किसी भी बीमारी का रिस्क 100 प्रतिशत होने से पहले ही शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगते हैं। ऐसे में यहां देखें डिहाइड्रेशन के लक्षण क्या हैं, जिनपर ध्यान देकर आप अपनी सेहत का भरपूर ख्याल रख सकते हैं। और स्थिति बुरी होने से पहले इलाज सुनिश्चित करवा सकते हैं।
- बार बार प्यास लगना
- थकान महसूस होना
- त्वचा का पीला होना
- बहुत ज्यादा पसीना आना
- शरीर में क्रैम्प या दर्द होना
- उल्टी और जी मिचलाना
- सिरदर्द
- पेशाब का रंग गाढ़ा पीला होना
डिहाइड्रेशन घरेलू नुस्खे
डिहाइड्रेशन के बुरे प्रभावों से बचने के लिए थोड़ी थोड़ी देर में पानी पीना, हेल्दी ड्रिंक्स जैसे इलेक्ट्रोलाइट, नारियल पानी, शिकंजी, गन्ने का रस, बेल का रस आदि पीना असरदार हो सकता है। इसी के साथ साथ डिहाइड्रेशन से बचने के लिए आपको अपनी डाइट में खीरा, दही, पपीता, फल, हरी सब्जियां आदि शामिल करनी ही चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की रहने वाली लड़की, जिसे कविताएं लिखना, महिलाओं से ज...और देखें
वैज्ञानिकों ने खोज निकाला इस लाइलाज बीमारी का इलाज, साल भर में लेनी होगी केवल 2 डोज
कोलन कैंसर का खतरा बढ़ा रहे कुकिंग ऑयल! जानें खाने के लिए कौन से तेल हैं सबसे ज्यादा खतरनाक
एंटी एजिंग कहे जाते हैं ये 3 योगासन, रोजाना 20 मिनट करने से 40 के बाद भी बनी रहेगी 24 वाली फिटनेस
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited