राजधानी दिल्ली की हवा ने पार की खतरे की घंटी, 361 पहुंचा AQI, जहरीली हवा के प्रकोप से बचने के लिए तुरंत करें ये काम

Pollution Prevention Tips In Hindi: दिवाली के त्योहार पर खूब बम-पटाखे फूटने की वजह से देश की हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। देश की राजधानी दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स खतरे की घंटी से भी बाहर चुका है। ऐसी स्थिति में लोगों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत होती है। यहां जानें प्रदूषण के प्रकोप से बचने के लिए क्या करें।

Tips To Prevent Pollution In Hindi

Pollution Prevention Tips In Hindi: देश की हवा की गुणवत्ता का स्तर लगातार खराब होता जा रहा है। दिवाली से पहले ही लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा था। लेकिन त्योहार पर खूब बम-पटाखे फूटने के बाद हवा की गुणवत्ता और भी बदतर हो गई है। इस जहरीली हवा में सांस लेना लोगों के स्वास्थ्य के लिए खतरा बन सकता है। आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि देश की राजधानी दिल्ली में जहरीली हवा खतरे की घंटी को पार कर चुकी है। दिल्ली का AQI 361 दर्ज हुआ है। दिल्ली एनसीआर के कुछ अन्य इलाकों की हवा का भी कुछ ऐसा ही हाल है।

ऐसे में स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि इस दौरान लोगों को अपनी सेहत का बहुत खास ध्यान रखने की जरूरत है। इस हवा में सांस लेना लोगों के लिए किसी जहर से कम नहीं है। यह गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है। अस्थमा रोगियों के लिए यह स्थिति जानलेवा भी हो सकती है। अगर आप जहरीली हवा में खुलकर सांस लेने के लिए आप आपको कुछ जरूरी सावधानी बरतने की जरूरत है। इस लेख में हम आपको प्रदूषण से प्रकोप से बचने के लिए कुछ सरल टिप्स बता रहे हैं...

देश में बढ़ती जहरीली हवा के प्रकोप से बचने के लिए करें ये काम - Tips To Prevent Pollution In Hindi

बहुत जरूरी होने पर ही निकलें बाहर

प्रदूषण की स्थिति की गंभीरता को देखते हुए हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोगों को इस जहरीला हवा में कम से कम जाने की कोशिश करनी चाहिए। घर से बाहर सिर्फ तब निकलें जब बहुत आवश्यक हो। क्योंकि हवा में घुले पीएम 2.5 और पीएम 10 के सूक्ष्म जहरीले कण फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकते हैं।

End Of Feed