Delhi-NCR Air Pollution: क्या दिल्ली की जहरीली हवा से बचा पाएगा नॉर्मल मास्क? जानें इसके प्रदूषण में कौन सा मास्क करेगा बचाव

Best Face Mask for Air Pollution: दिल्ली एनसीआर में वायु प्रदूषण का लेवल काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। जिसमें लोगों का जीना मुहाल हो गया है। आपको बता दें कि इस प्रदूषण के बीच फेस मास्क लगाने की सलाह हेल्थ एक्सपर्ट देते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कौन सा मास्क आपके लिए कारगर साबित हो सकता है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

face mask for air pollution

Best Face Mask For Delhi -NCR Pollution: दिल्ली-एनसीआर में इस समय हवा में फैले जहर ने लोगों ने अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। जिससे इलाके के अस्पतालों में सांस की बीमारियों से जुड़े मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। लगातार खराब होती वायु की गुणवत्ता के बीच लोगों का सांस लेना भी मुश्किल होता जा रहा है। ऐसे में अपना बचाव करने के लिए लोगों को फेस मास्क का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस गंभीर वायु प्रदूषण से आपको बचाने के लिए सर्जिकल मास्क या कपड़े का साधारण मास्क कितना कामयाब है। इसके साथ ही जानें कौन सा मास्क लगाना है बेस्ट?..

वायु प्रदूषण से बचाव के लिए कौन सा मास्क लगाएं?

हेल्थ एक्सपर्ट की मानें तो हवा में मौजूद पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे कण हमारे फेफड़ों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं। जिन्हें रोकने में साधारण सर्जिकल मास्क या कपड़े वाले मास्क नाकाम साबित होते हैं। इसलिए हवा की इतनी खराब गुणवत्ता में हेल्थ एक्सपर्ट इन मास्क को न लगाने की सलाह देते हैं।

N95 मास्क का करें इस्तेमाल

हवा की खराब की गुणवत्ता और पीएम 2.5 और पीएम 10 जैसे कणों से अपना बचाव करने के लिए आपको n95 मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि N95 मास्क ही इन कणों को रोकने में सक्षम होता है। हालांकि इस बात का ध्यान जरूर रखें कि यह मास्क ठीक तरीके से पहना हुआ हो। क्योंकि सही से न पहनने से इसका उपयोग किसी मतलब का नहीं होता।

End Of Feed