Delhi-NCR की जहरीली हवा में मॉर्निंग वॉक करना होगा खतरनाक, जानें सेहत को कैसे होता है नुकसान

Morning Walk Side Effects in Hindi: देश की राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता लगातार खराब होती जा रही है। ऐसे में बुजुर्गों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना बहुत जरूरी हो जाता है। ऐसे में हेल्थ एक्सपर्ट्स बुजुर्गों को मॉर्निंग वॉक न करने की सलाह देते हैं। आइए जानते हैं खराब मौसम में मॉर्निंग वॉक करने के नुकसान...

side effects of walk in pollution

Morning Walk in Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के क्षेत्र एनसीआर में वायु प्रदूषण का लगातार बढ़ता स्तर काफी खतरनाक होता जा रहा है। जिससे बचाव करना बहुत जरूरी हो जाता है। इसका असर बुजुर्गों की सेहत पर बहुत ज्यादा देखने को मिलता है। क्योंकि उनकी इम्यूनिटी काफी कम हो जाती है। ऐसे में बुजुर्गों को काफी सावधानी से रहने की सलाह दी जाती है। बीते दिनों आई खबर के मुताबिक देश के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने बताया कि दिल्ली में बढ़ते हुए वायु प्रदूषण के कारण उन्होंने मॉर्निंग वॉक करना बंद कर दिया है। जिसे पीछे कारण है कि उनके डॉक्टर ने सलाह दी है कि वह प्रदूषण में बाहर जाने से बचें। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बुजुर्गों यानी 60 की उम्र पार चुके लोगों को प्रदूषण में मॉर्निंग वॉक क्यों नहीं करनी चाहिए। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

वायु प्रदूषण में मॉर्निंग वॉक करने के नुकसान - Disadvantages of morning walk in air pollution

कमजोर इम्यून सिस्टम

हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो एक उम्र के बाद हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर होता जाता है। जिससे हमारा शरीर आसानी से बीमारियों का शिकार हो जाता है। यही कारण है कि बड़ी उम्र में लोगों को सांस संबंधी रोग ज्यादा होते हैं। यदि ऐसे प्रदूषण भरे वातावरण में बुजुर्ग मॉर्निंग वॉक करने जाते हैं, तो उन्हें निमोनिया और ब्रोंकाइटिस जैसी बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है।

End Of Feed