Delhi NCR Pollution: दिल्ली के प्रदूषण से बचने के लिए फॉलो करें ये टिप्स, अस्थमा के मरीज इन बातों का रखें ध्यान

Delhi NCR Pollution Tips: दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के कारण सांस की तकलीफ, स्ट्रोक, आंखों में जलन जैसी समस्या लगातार सामने आ रही है। प्रदूषण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए आप कुछ टिप्स को फॉलो कर सकते हैं। अस्थमा के मरीज इन दिनों कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए। जानिए ये टिप्स।

Delhi Pollution

मुख्य बातें
  • दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है।
  • प्रदूषण के कारण कई गंभीर बीमारी का खतरा भी बढ़ गया है।
  • प्रदूषण में अस्थमा के मरीजों को ज्यादा सावधानी बरतनी होगी।

Delhi NCR Pollution Health Tips: दिल्ली एनसीआर की आबोहवा (Delhi NCR Pollution) लगातार बद से बदतर हो रही है। दिल्ली में बुधवार को AQI 374 दर्ज (Delhi AQI) किया गया। वहीं, नोएडा में ये 469 (Noida AQI) है। ये दोनों ही बहुत ही खराब श्रेणी में आता है। इस कारण आंखों और गलों में जलन, सूजन, लगातार पानी आपना, आंखों में सूखापन, सांस लेने में में तकलीफ, अस्थमा और स्ट्रोक जैसी समस्या सामने आ रही है। विशेषज्ञों के मुताबिक दिल्ली एनसीआर के इस प्रदूषण से लंबे वक्त तक होने वाली स्वास्थय संबंधित समस्याओं का भी खतरा है।

संबंधित खबरें

डॉक्टर्स और एक्सपर्ट्स के मुताबिक प्रदूषण से बचने के लिए एन 95 रेटिंग वाले मास्क का प्रयोग करना चाहिए। वहीं, कुछ दिन के लिए सुबह और शाम की सैर पर न जाएं। हालांकि, आप अच्छे वेंटिलेटेड जिम या फिर घर के अंदर एक्सरसाइज को जारी रख सकते हैं। इसके अलावा बहुत जरूरी हो तभी आप बाहर निकलें। घर के अंदर अच्छी गुणवत्ता वाले एयर प्यूरीफायर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा घर के अंदर आइस पैक्स के जरिए अपनी आंखों की देखभाल कर सकते हैं। इससे आंखों को आराम मिलेगा।

संबंधित खबरें

अस्थमा के मरीज इन बातों का रखें ध्यान

संबंधित खबरें
End Of Feed