Malaria Symptoms: मलेरिया के इन लक्षणों को भूल से भी न करें नजरअंदाज, बढ़ सकता है बीमारी का खतरा

Symptoms of Malaria in hindi (मलेरिया के लक्षण): दिल्ली समेत देश के बाकी राज्यों में भी इन दिनों मलेरिया के तेजी से बढ़ते मामलों की पुष्टि की जा रही है। ऐसे में मलेरिया के लक्षणों के बारे में जान लेना जरूरी हो सकता है, ताकि समय रहते इलाज करवाया जा सके। यहां देखें मलेरिया के मुख्य लक्षण क्या हैं।

Malaria, symptoms of malaria, malaria mosquito symptoms

Delhi outrages malaria cases see symptoms of malaria caused by mosquito malaria ke lakshan in hindi

Malaria Symptoms in Hindi: बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का रिस्क सबसे ज्यादा होता है। इसलिए मच्छर या कीडों के काटने से खासतौर पर हर किसी को बचना ही चाहिए। वहीं दिल्ली समेत देश के बाकी शहरों और राज्यों में लगातार बढ़ते मलेरिया के मामलों को देखते हुए बचाव की गुंजाइश और ज्यादा हो जाती है। मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है, और समय रहते अगर इस संक्रमण के लक्षण पहचानकर इलाज नहीं करवाया गया तो स्थिति काफी खराब भी हो सकती है। इसलिए ये रहे मलेरिया के कुछ मुख्य लक्षण, जिन्हें आपको भूल से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अथवा स्थिति को बिगड़ने में देर नहीं लगेगी।

ये भी पढ़ें: कैंसर के मरीज हो जाएं सावधान!

मलेरिया के लक्षण, Symptoms of Malaria

अगर आपको मलेरिया से संक्रमित मच्छर ने काट लिया है, और आप भी संक्रमण का शिकार हो गए हैं। तो एसे में मच्छर के काटने के करीब 10 से 4 हफ्तों के बीच में आपको बीमारी के लक्षण दिखाई देने लग जाएंगे। हालांकि कुछ मरीजों में ये लक्षण कई महीनों बाद सामने आते हैं, खैर स्थिति जो भी हो अगर आपको अपने अंदर निम्न समस्याएं देखने को मिल रही हैं। तो जल्द से जल्द इलाज करवाना आवश्यक हो सकता है।

  • अनियमित रूप से बहुत तेज ठंड लगना
  • दिन भर सिरदर्द की शिकायत रहना
  • जी मिचलाना
  • उल्टी होना
  • पेट में अत्यधिक समय के लिए दर्द रहना
  • एनीमिया
  • बहुत पसीना आना
  • मांसपेशियों में दर्द रहना
  • दस्त की शिकायत
  • मल से खून आना
  • शरीर में ऐंठन और जकड़न सा महसुस होना

बचाव और इलाज

अगर आप मलेरिया रोग से बचाव करना चाहते हैं, तो समय रहते इलाज करवाने के साथ साथ। अपनी जीवनशैली में उपयुक्त बदलाव करना भी आपके लिए बहुत ज्यादा जरूरी हो सकता है। पूरे कपड़े पहने, किसी कीट या मच्छर के काटने से बचे। और इसी के साथ अगर आपके आस पास किसी को मलेरिया हुआ है। तो उस व्यक्ति का इस्तेमाल किया हुआ सामान यूज करने से खास बचे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited