Malaria Symptoms: मलेरिया के इन लक्षणों को भूल से भी न करें नजरअंदाज, बढ़ सकता है बीमारी का खतरा

Symptoms of Malaria in hindi (मलेरिया के लक्षण): दिल्ली समेत देश के बाकी राज्यों में भी इन दिनों मलेरिया के तेजी से बढ़ते मामलों की पुष्टि की जा रही है। ऐसे में मलेरिया के लक्षणों के बारे में जान लेना जरूरी हो सकता है, ताकि समय रहते इलाज करवाया जा सके। यहां देखें मलेरिया के मुख्य लक्षण क्या हैं।

Delhi outrages malaria cases see symptoms of malaria caused by mosquito malaria ke lakshan in hindi

Malaria Symptoms in Hindi: बारिश का मौसम चल रहा है, ऐसे में वायरल और बैक्टीरियल इंफेक्शन होने का रिस्क सबसे ज्यादा होता है। इसलिए मच्छर या कीडों के काटने से खासतौर पर हर किसी को बचना ही चाहिए। वहीं दिल्ली समेत देश के बाकी शहरों और राज्यों में लगातार बढ़ते मलेरिया के मामलों को देखते हुए बचाव की गुंजाइश और ज्यादा हो जाती है। मलेरिया मादा एनोफिलीज मच्छर के काटने से होता है, और समय रहते अगर इस संक्रमण के लक्षण पहचानकर इलाज नहीं करवाया गया तो स्थिति काफी खराब भी हो सकती है। इसलिए ये रहे मलेरिया के कुछ मुख्य लक्षण, जिन्हें आपको भूल से भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। अथवा स्थिति को बिगड़ने में देर नहीं लगेगी।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें: कैंसर के मरीज हो जाएं सावधान!
संबंधित खबरें

मलेरिया के लक्षण, Symptoms of Malaria

संबंधित खबरें
End Of Feed