इस मच्छर के काटने से होता डेंगू बुखार, एक बार काटने से ही बना देता है बीमार, बच्चों को बाहर भेजते समय न करें ये गलती

Dengue Bukhar Kis Machhar Ke Katne Se Failta Hai: देश में डेंगू के बढ़ते मामलों ने लोगों की चिंताएं काफी बढ़ा दी हैं। ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आप अपनी व अपने बच्चों की सेहत का खास ध्यान रखें। अक्सर हम देखते हैं कि लोग पूछते हैं आखिर डेंगू बुखार किस मच्छर के काटने से होता है, यहां जानें इसके बारे में...

Dengue Bukhar Kis Machhar Ke Katne Se Failta Hai

Dengue Bukhar Kis Machhar Ke Katne Se Failta Hai: देश में डेंगू के मामले लगातार तेजी से बढ़ रहे हैं। राजधानी दिल्ली में इस वायरस की वजह से 2 मौत के मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 13 से अधिक लोगों के वायरस से संक्रमित होने की खबर है। ऐसे में लोगों के बीच काफी डर की स्थिति बनी हुई है। इस समय यह बहुत जरूरी है कि आप अपने स्वास्थ्य का बहुत खास ध्यान रखें। बच्चे वायरस की चपेट में बहुत जल्दी आ जाते हैं, इसलिए उन्हें दौरान खास देखभाल की जरूरत है। उन्हें इस दौरान बाहर खेलने से बचने, पूरे कपड़े पहनने और शाम के समय घर से बाहर कम समय बिताने की सलाह दी जाती है।
अच्छी बात यह है कि अगर आप डेंगू बुखार के लक्षण समय रहते पहचान लें तो किसी भी तरह के गंभीर नुकसान से बच सकते हैं। बहुत से लोग अक्सर यह सवाल पूछते हैं कि आखिर डेंगू बुखार कैसे फैलता है या डेंगू बुखार किस मच्छर के काटने से फैलता है। अगर आप भी इन सवालों का जवाब ढूंढ रहे हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह पर हैं। इस लेख में हम आपको डेंगू बुखार के लक्षण, यह कैसे और किस मच्छर के काटने से फैलता है, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

डेंगू बुखार किस कारण होता है - What Causes Dengue Fever In Hindi

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (AIIMS) की सामान्य लोगों के लिए डेंगू से बचाव के लिए पुस्तक में बताया गया है कि डेंगू का डेंगू बुखार एक वायरस (विषाणु) द्वारा होता है। इसके अलग-अलग टाइप होते हैं जैसे 1,2,3,4। आम भाषा में इस बीमारी को हड्डी तोड़ बुखार भी कहा जाता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इसकी वजह से व्यक्ति को पूरे शरीर के साथ-साथ हड्डियों वह जोड़ों में बहुत दर्द का सामना करना पड़ता है।

डेंगू बुखार के लक्षण क्या होते हैं - Dengue Bukhar Ke Lakshan In Hindi

  • बदन दर्द, मांसपेशियों, हड्डी व जोड़ों में दर्द देखने को मिल सकता है।
  • संक्रमित व्यक्ति को मतली या जी मिचलाने की समस्या हो सकती है।
  • आंखों के पीछे दर्द की समस्या होना
  • डेंगू संक्रमण की वजह से ग्रंथियों में सूजन हो सकती है।
  • त्वचा खरोंचने पर लाल पड़ सकती है।
  • बहुत तेज सिरदर्द हो सकता है।
Dengue Rashes Photos
End Of Feed