बिहार में तेजी से बढ़ रहे इस गंभीर बीमारी के मरीज, जानें कैसे हैं लक्षण और बचाव के आसान उपाय

Dengue in Bihar : बिहार में डेंगू के मरीज तेजी से सामने आ रहे हैं। बीते गुरुवार प्रदेश में 24 मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिन्हें शामिल करें तो राज्य में कुल 299 केस दर्ज किए जा चुके हैं। आइए जानते हैं क्या हैं इसके लक्षण और कैसे करें इससे बचाव?

Dengue cases in bihar
Dengue Cases Raised in Patna : बिहार राज्य से एक परेशान करने वाली खबर सामने आ रही है, जिसमें देखने को मिल रहा है कि राज्य की राजधानी में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की मानें तो वह इन मामलों पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए है। जिसे ध्यान में रखते हुए एंटी लार्वा का छिडकाव प्रदेश सरकार द्वारा कराया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस मानसून के सीजन में बिहार में अब तक लगभग 299 डेंगू के मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें 99 मरीज केवल राजधानी पटना में सामने आए हैं। वहीं बात करें 1 अगस्त की तो एक दिन में 24 मरीज बिहार से सामने आए हैं।

हॉट स्पॉट बना ये इलाका

स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बिहार की राजधानी पटना में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं। जिससे इस इलाके को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही पिछले साल जिन इलाकों से डेंगू के बहुत से मरीज सामने आए थे, इस साल उन पर बहुत पैनी नजर रखी जा रही है। पाटलिपुत्र, बांकीपुर, पटना, अजीमाबाद और संपतचक मोहल्ले में मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है।
End Of Feed