Dengue Alert: बारिश शुरू होते ही देश में बढ़ा डेंगू का प्रकोप, इस राज्य में बढ़े तेजी से मामले - जानें बरसात में कैसे करें डेंगू से बचाव

How To Prevent Dengue In Hindi: बारिस शुरू होने के बाद देश में डेंगू के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं, ऐसे में अगर इसकी चपेट में आने से बचना है, तो कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत है। ये सावधानी बरतकर आप आसानी से डेंगू की चपेट में आने से बच सकते हैं।

How To Prevent Dengue In Rainy Season

How To Prevent Dengue In Hindi: भीषण गर्मी के बाद अब बरसात की वजह से लोगों को काफी राहत मिली है। देश के कई राज्यों में काफी अच्छी बारिश देखने को मिल रही है। लेकिन जैसा कि हम सभी जानते हैं, जब बरसात आती है तो अपने साथ कई स्वास्थ्य समस्याएं भी लेकर आती है। इस इस दौरान जल जनित और मच्छर जनित बीमारियों का खतरा काफी बढ़ जाता है। कुछ दिनों से लगातार बारिश के बाद अब देश में डेंगू का खतरा मंडरा रहा है। आपको बता दें कि बीते कुछ दिनों में डेंगू के मामलों में काफी तेजी से वृद्धि हुई है। आपको बता दें कि दिल्ली में अब तक 232 मामले सामने आ चुके हैं, वहीं महाराष्ट्र में भी डेंगू के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में साल की शुरुआत से मई तक 1,755 डेंगू के मरीज सामने आए थे, बरसात के बाद यह आंशका जताई जा रही है कि डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि देखने को मिल सकती है। डेंगू की गंभीरता को देखते हुए यह बहुत आवश्यक हो जाता है, इससे बचने के लिए बरसात के मौसम में जरूरी सावधानी बरतें। इस लेख में जानें डेंगू से बचाव के उपाय...

बरसात के मौसम में डेंगू से बचाव कैसे करें - How To Prevent Dengue In Rainy Season In Hindi

डेंगू एक गंभीर संक्रामक रोग है। अगर व्यक्ति इसकी चपेट में आ जाता है और उसे समय रहते इसके लिए सही उपचार नहीं मिलता है, तो यह जानलेवा साबित हो सकता है। डेंगू से बचाव के लिए निरंंतर प्रयास करना बहुत आवश्यक है। हर साल देश में हजारों लोग डेंग की चपेट में आते हैं और सैकड़ों की जान जाती हैं। हालांकि, कुछ सरल टिप्स और जरूरी सावधानियों को फॉलो करके आप आसानी से डेंगू की चपेट में आने से बच सकते हैं जैसे,

End Of Feed