Dengue Symptoms:बढ़ते बुखार के साथ उल्टी होना हो सकता है खतरनाक, क्या आप जानते हैं डेंगू के ये खतरनाक लक्षण?

Dengue Causes and Symptoms: दिल्ली में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। फिलहाल पिछले 1 हफ्ते में 56 मामले सामने आए हैं और आने वाले दिनों में ये स्थिति और खराब हो सकती है। दरअसल, बारिश के बाद हर जगह जलभराव हो जाता है और ऐसे में डेंगू के मच्छरों के पनपने का यह सबसे अच्छा समय होता है।

डेंगू बुखार का पहला संकेत क्या है?

Dengue Cases: देशभर में एक बार फिर डेंगू तेजी से फैल रहा है और डेंगू के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। गाजियाबाद से लेकर पश्चिम बंगाल तक डेंगू फैल गया है। बंगाल में इस बीमारी ने कई लोगों की जान ले ली है, वहीं गाजियाबाद में भी डेंगू से एक युवक की मौत हो गई है। ऐसे में इस बीमारी का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है।

दिल्ली के सीके बिड़ला अस्पताल (R) के डायबिटीज, ऑबेसिटी और इंटरनल मेडिसिन के लीड कंसल्टेंट डॉ. त्रिभुवन गुलाटी से हमने इसको लेकर बातचीत की तो उन्होंने बताया कि डेंगू के कुछ लक्षण जानलेवा हो सकते हैं। डेंगू के कारण शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या कम होने लगती है। इसलिए ऐसे लक्षण दिखते ही अस्पताल जाएं, नजरअंदाज करने पर मौत भी हो सकती है। डॉक्टरों के मुताबिक, डेंगू के मामले दिन-ब-दिन बढ़ते जाएंगे। ऐसे में लक्षणों को पहचानना और समय पर इलाज करना जरूरी है। अगर किसी को बुखार आता है तो उसकी डेंगू की जांच करानी चाहिए ताकि पता चल सके कि बुखार डेंगू के कारण है या नहीं और उसके अनुसार इलाज किया जा सके।

डेंगू के खतरनाक लक्षण क्या हैं? - Symptoms of Dengue

डॉक्टरों का कहना है कि डेंगू में पहले हल्का बुखार होता है, कुछ दिनों में ठीक हो जाता है, लेकिन अगर उल्टी, दस्त के साथ बुखार दिन-ब-दिन बढ़ता जाए तो यह शरीर में डेंगू के खतरनाक स्ट्रेन का संकेत है। ऐसी स्थिति में मरीज को डेंगू शॉक सिंड्रोम हो सकता है, जिससे शरीर में प्लेटलेट्स की संख्या अचानक कम हो जाती है। डेंगू शॉक सिंड्रोम में प्लेटलेट कम होने के कारण डेंगू हेमरोगिक बुखार में तब्दील हो जाता है जिससे ब्लीडिंग होता है यदि यह ना संभले तो मौत भी हो सकती है। इसमें रोगी बेहोश हो जाता है, कुछ मामलों में शरीर के अंग काम करना बंद करने लगते हैं, जिससे मृत्यु भी हो सकती है। ऐसे में मरीज को तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए और इलाज शुरू करना चाहिए अन्यथा यह घातक हो सकता है।

End Of Feed