Foods to Avoid in Dengue: डेंगू में भूलकर भी मरीज न खाएं ये 5 चीजें, वरना रिकवरी में होगी और मुश्किल

Foods To Avoid When You Have Dengue: डेंगू होने पर तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, थकान , उल्टी और स्किन पर दाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। डेंगू में जहां बढ़िया खानपान की जरूरत होती है तो वहीं कुछ खाने-पीने की चीजों को छोड़ना पड़ता है।

Foods to Avoid in Dengue: डेंगू में भूलकर भी मरीज न खाएं ये 5 चीजें।

Foods To Avoid When You Have Dengue: देश में हर साल डेंगू (Dengue) से जहां कई लोग बीमार होते हैं तो कई लोगों की इससे मौत भी हो जाती है। डेंगू (Dengue Fever) एक मच्छर जनित बीमारी है। अगर आपको डेंगू हो गया है तो आपको पूरी तरह से ठीक होने के लिए बेहद सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल डेंगू होने पर तेज बुखार, जोड़ों में दर्द, सिर दर्द, थकान , उल्टी और स्किन पर दाने जैसी समस्याएं होने लगती हैं। डेंगू में जहां बढ़िया खानपान की जरूरत होती है तो वहीं कुछ खाने-पीने की चीजों को छोड़ना (Foods To Avoid When You Have Dengue) पड़ता है। सही भोजन ही आपको डेंगू बुखार से जल्दी ठीक होने में मदद कर सकता है। आज इसी को लेकर हम आपको खाने-पीने (Foods To Avoid In Dengue) की कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आपको डेंगू होने पर नहीं खाना चाहिए।
संबंधित खबरें

Coconut Benefits: नारियल खाने के फायदे- किन 5 हेल्थ प्रॉब्लम्स में जरूर खाएं Coconut, नोट कर लें ये जरूरी बातें

संबंधित खबरें

डेंगू होने पर इन खाने-पीने की चीजों से बनाएं दूरी (Foods To Avoid When You Have Dengue)
संबंधित खबरें
End Of Feed