Dengue Symptoms: बेहद तेज दर्द की वजह से कहते हैं इसे हड्डी तोड़ बुखार, जानें डेंगू के वॉर्निंग संकेत क्या हैं

7 warning symptoms of Dengue in Hindi (डेंगू के वॉर्निंंग संकेत क्या हैं): डेंगू का बुखार इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि पूरे बदन को तोड़ देता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। बारिश के मौसम में यह बीमारी अधिक होती है। डेंगू से पहले शरीर कुछ संकेत देता है जिन्हें भांपकर आप समय पर इलाज करा सकते हैं।

7 warning symptoms of Dengue

7 warning symptoms of Dengue (डेंगू के वॉर्निंंग संकेत क्या हैं): बारिश के मौसम में कई बीमारियां फैलती हैं जो हल्की सी लापरवाही की वजह से अच्छे-खासे व्यक्ति को बीमार कर देती हैं। बरसात के मौसम में मच्छर पनप जाते हैं, जिससे चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी हो जाती है। बारिश के मौसम में पानी इकट्ठा होने के कारण मच्छरों के पनपने की आशंका बनी रहती हैं और इन मच्छरों के कारण ही मलेरिया, डेंगू जैसे कई खतरनाक बीमारियां पैदा होती हैं। डेंगू की बीमारी मच्छरों के काटने से ही होती हैं। डेंगू का बुखार इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि पूरे बदन को तोड़ देता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। आज जानेंगे कि डेंगू के लक्षण कौन कौन से हैं।

Warning Symptoms of Dengue in Hindi

डेंगू की शुरुआती लक्षण तेज बुखार, सिर दर्द, आंखें दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द होना है। डेंगू मरीज को कई तरीकों से सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही व्यक्ति की जान को मुश्किल में डाल सकती है। कुछ गंभीर मामलों में रक्तस्राव भी होता है। अगर आपको कई बार चक्कर आ रहे हैं तो यह भी डेंगू का ही लक्षण हो सकता है। डेंगू के लक्षण दिखते ही सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और इसके लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है।

End Of Feed