Dengue Symptoms: बेहद तेज दर्द की वजह से कहते हैं इसे हड्डी तोड़ बुखार, जानें डेंगू के वॉर्निंग संकेत क्या हैं
7 warning symptoms of Dengue in Hindi (डेंगू के वॉर्निंंग संकेत क्या हैं): डेंगू का बुखार इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि पूरे बदन को तोड़ देता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। बारिश के मौसम में यह बीमारी अधिक होती है। डेंगू से पहले शरीर कुछ संकेत देता है जिन्हें भांपकर आप समय पर इलाज करा सकते हैं।
7 warning symptoms of Dengue
7 warning symptoms of Dengue (डेंगू के वॉर्निंंग संकेत क्या हैं): बारिश के मौसम में कई बीमारियां फैलती हैं जो हल्की सी लापरवाही की वजह से अच्छे-खासे व्यक्ति को बीमार कर देती हैं। बरसात के मौसम में मच्छर पनप जाते हैं, जिससे चिकनगुनिया, मलेरिया और डेंगू जैसी बीमारी हो जाती है। बारिश के मौसम में पानी इकट्ठा होने के कारण मच्छरों के पनपने की आशंका बनी रहती हैं और इन मच्छरों के कारण ही मलेरिया, डेंगू जैसे कई खतरनाक बीमारियां पैदा होती हैं। डेंगू की बीमारी मच्छरों के काटने से ही होती हैं। डेंगू का बुखार इतना ज्यादा खतरनाक होता है कि पूरे बदन को तोड़ देता है। इसे हड्डी तोड़ बुखार के नाम से भी जाना जाता है। आज जानेंगे कि डेंगू के लक्षण कौन कौन से हैं।
Warning Symptoms of Dengue in Hindi
डेंगू की शुरुआती लक्षण तेज बुखार, सिर दर्द, आंखें दर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द होना है। डेंगू मरीज को कई तरीकों से सावधानी बरतनी चाहिए, क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही व्यक्ति की जान को मुश्किल में डाल सकती है। कुछ गंभीर मामलों में रक्तस्राव भी होता है। अगर आपको कई बार चक्कर आ रहे हैं तो यह भी डेंगू का ही लक्षण हो सकता है। डेंगू के लक्षण दिखते ही सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए और इसके लिए सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है।
- बहुत तेज बुखार आना (तापमान 105 डिग्री फारेनहाइट तक पहुंच सकता है)
- जी मिचलाना और/या उल्टी आना
- मांसपेशियों और जोड़ों में गहरा दर्द
- सिरदर्द
- थकान महसूस होना
- मसूड़ों से खून बहना या नाक से खून बहना)
- आंखों के पीछे वाले भाग में गहरा दर्द
डेंगू से कैसे बचें
इकट्ठा हुए पानी से मच्छर जल्दी पनपते हैं। बारिश की वजह से अगर पानी भर गया है तो तुरंत निकालवाने का बंदोबस्त करें। अगर घर के अंदर गमले रखे हैं तो उनका पानी भी नियमित रूप से बदलते रहें।
सफाई का रखें विशेष ध्यान
डेंगू से बचने के लिए सबसे जरूरी है साफ सफाई। अपने आसपास की जगह को साफ रखें। मच्छर साफ जगह पर नहीं पनपते हैं, इसलिए गंदगी ना हो, इस बात का ध्यान रखें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
कुलदीप सिंह राघव 2017 से Timesnowhindi.com ऑनलाइन से जुड़े हैं।पॉटरी नगरी के नाम से मशहूर यूपी के बु...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited