Dengue Symptoms in Hindi: डेंगू और कोरोना के लक्षणों में न हो कंफ्यूज, ऐसे करें दोनों बुखार की पहचान

Dengue Symptoms India (how to check difference between Dengue and Corona): इन दिनों डेंगू बुखार के मामले फिर बढ़ रहे हैं। यहां जानें कि भारत में डेंगू के प्रमुख लक्षण क्या हैं और ये कोरोना से कैसे अलग हैं।

Dengue Symptoms India: देश में लगातार डेंगू के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। केवल दिल्ली-एनसीआर में ही इसके 300 से ज़्यादा मामलों की पुष्टि की जा चुकी है। मानसून जाने वाला है, और इस उमस भरी गर्मी के मौसम में डेंगू मच्छरों का प्रकोप बढ़ने का खतरा सबसे अधिक रहता है। और अगर बीमारी का वक्त रहते इलाज नहीं किया गया, तो जान जाने का रिस्क भी बढ़ जाता है।

अब ऐसे में और खतरे की घंटी ये है कि, कोरोना और डेंगू दोनों ही गंभीर बीमारियों के लक्षण बहुत हद तक एक दूसरे से मिलते जुलते हैं। जिस कारण बीमारी को पहचान पाना सभी के लिए बहुत मुश्किल होता जा रहा है। कोरोना से संक्रमित होने पर भी सर्दी, बुखार, शरीर में दर्द जैसी स्थिति पैदा होती है। और वहीं डेंगू के संक्रमण में भी लगभग इसी तरह के लक्षण देखने को मिलते हैं। देशभर से इस तरह की भ्रम वाली खबरें आ रही हैं। इसलिए यह जानना जरूरी है कि, दोनों बीमारियों के लक्षणों में फर्क कैसे करें।

End Of Feed