Dengue Vaccine Update: देश को जल्द मिल सकती है डेंगू की वैक्सीन, इन भारतीय फार्मा कंपनियों ने शुरू किया क्लीनिकल ट्रायल
Dengue Vaccine May Soon Be Available In India: डेंगू संक्रमण की रोकथाम को लेकर अच्छी खबर सामने आई है। आपको बता दें डेंगू वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सफल परीक्षण के बाद जल्द डेंगू की वैक्सीन मिल सकती है। वैक्सीन का ट्रायल भारतीय फार्मा कंपनियों द्वारा किया जा रहा है।
Dengue Vaccine May Soon Be Available In India In Hindi
Dengue Vaccine May Soon Be Available In India: डेंगू मच्छरों के काटने से होने वाली एक खतरनाक बीमारी है। बरसात के मौसम में इस बीमारी का प्रकोप काफी अधिक बढ़ जाता है। हर साल देश में हजारों लोग इस बीमारी की चपेट में आते हैं। इसकी वजह से न जाने कितने लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ती है। डेंगू की रोकथाम के लिए लंबे समय से वैक्सीन पर काम किया जा रहा है। लेकिन अब तक वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है। हालांकि, डेंगू की वैक्सीन तैयार कर ली है। लेकिन अभी वैक्सीन की प्रभावकारिता के चलते प्रयोग के लिए मंजूरी नहीं मिल पाई है। लेकिन अब डेंगू की वैक्सीन को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। देश में जल्द डेंगू की वैक्सीन देखने को मिल सकती है। असल में देश की बड़ी फार्मा कंपनियों ने डेंगू वैक्सीन के ट्रायल शुरू कर दिए हैं। ऐसे में अब जल्द डेंगू वैक्सीन आने की उम्मीद है।
ट्रायल अंतिम चरण में पहुंची डेंगू वैक्सीन
आपको बता दें कि वैज्ञानिकों ने डेंगू की वैक्सीन काफी पहले ही खोज ली थी। लेकिन पिछले कुछ समय से इसकी प्रभावकारिता जांच और किसी भी तरह नुकसान के बारे में जानने के लिए इसको लेकर क्लीनिकल ट्रायल चल रहे हैं। अच्छी बात यह है कि वैक्सीन पिछले क्लीनिकल ट्रायल में डेंगू की रोकथाम को लेकर काफी प्रभावी और सुरक्षित साबित हुई थी। अब वैक्सीन का अंतिम ट्रायल शुरू होने जा रहा है। सफल ट्रायल के बाद देश में जल्द डेंगू की वैक्सीन देखने को मिल सकती है।
Foods To Mix With Milk For Weight Gain In Hindi
कब तक उपलब्ध हो सकेगी वैक्सीन
आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने डेंगू संक्रमण को लेकर एक हालिया बैठक में बताया कि संक्रमण का टीका का परीक्षण अंतिम चरण में पहुंच चुका है। सफल परीक्षण के बात डेंगू वैक्सीन अगले साल तक आम लोगों के लिए उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसकी जानकारी खुद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक शीर्ष अधिकारी दी है।
Best Dry Fruits For Weight loss In Hindi
ये भारतीय फार्मा कंपनियां कर रहीं वैक्सीन का ट्रायल
आपको बता दें कि देश की चार दिग्गज फार्मा कंपनियों द्वारा डेंगू वैक्सीन का क्लीनिकल ट्रायल किया जाएगा। इन कंपनियों में पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) और इंडियन इम्यूनोलॉजिकल्स लि. (आईआईएल) जैसी बड़ी फार्मा कंपनियां शामिल हैं। ट्रायल के जल्द पूरे होते ही डेंगू संक्रमण के प्रसार पर पूरी तरह रोक लगाए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर चीफ कॉपी एडिटर जुड़ा हूं। मूल रूप से दिल्ली का रहने वाला हूं। हेल्थ और फिटनेस जुड़े विषयों में मेरी खास दिलचस्पी है।...और देखें
Brain Stroke: ठंड में क्यों बढ़ जाता है ब्रेन स्ट्रोक का खतरा? शुरुआती लक्षणों से करें पहचान तो बच जाएगी जान
क्या है कीटो डाइट? जिसे फॉलो कर गोली की रफ्तार से होता है वेट लॉस, जानें इसके फायदे और नुकसान
वेट लॉस से कोलेस्ट्रॉल कम करने में रामबाण है सेब से बना ये खट्टा रस, गलत तरीके से पिया तो होगा नुकसान, ये है सही तरीका
ठंड बढ़ते ही बंद होने लगी नाक, गंभीर हो रही साइनस की समस्या तो तुरंत अपनाएं ये सरल उपाय, खुलकर आएगी सांस
सिगरेट या शराब नहीं ये हैं कैंसर का सबसे बड़ा कारण! डॉक्टर ने खुद बताया इस जानलेवा खतरे का डरावना सच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited