Coriander Water vs Cumin Water: धनिए के पानी और जीरे के पानी में से वजन कम करने के लिए कौन सा है बेहतर
Coriander Water vs Cumin Water for Weight Loss (धनिए के पानी और जीरे के पानी में क्या अंतर है): वजन कम करने की कोशिश में लगे लोग धनिए या जीरे के पानी का सेवन करते हैं, ताकि उनकी कोशिश में कुछ मदद मिल सके। दोनों के अपने अपने फायदे हैं, जीरा मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और धनिया हार्मोनल बैलेंस को ठीक करता है। आइए समझते हैं कि वजन घटाने में दोनों में से कौन बेहतर है।
धनिया पानी और जीरा पानी - दोनों में क्या है बेहतर
Coriander Water vs Cumin Water for Weight Loss (धनिए के पानी और जीरे के पानी में क्या अंतर है): वजन घटाने के जाने कितने जतन किए जाते हैं, उनमें से एक है प्राकृतिक उपायों को अपनाना। कई तरह के मसाले, कई तरह की चाय और कई जड़ी-बूटियों की मदद लेकर इंसान वजन कम करने की कोशिश करता है और अगर सही डाइट और व्यायाम के साथ इन्हें ठीक तरह से अपनाया जाए ये काम भी करते हैं। ऐसी ही दो चीजें हैं धनिया और जीरे को पानी। ये मेटाबॉलिज्म बढ़ाते हैं, शरीर को डिटॉक्स करते हैं और लंबे समय तक इनका इस्तेमाल वजन कम करने में भी मदद करता है। आइए समझते हैं इन दोनों बीजों में कौन सा है वजन घटाने में बेहतर।
वजन घटाने में जीरे के पानी के फायदे
जीरे का पानी बनाने के लिए जीरे को पानी में भिगोया या उबाला जाता है। इस औषधि समान पानी का इस्तेमाल इससे मिलने वाले फायदों के कारण किया जाता है। वजन घटाने में भी ये काफी कारगर होता है।
- खराब पाचन से भी वजन बढ़ने लगता है। जीरे का पानी पाचक एंजाइम के प्रोडक्शन में मदद करता है, जिससे पाचन क्षमता बढ़ती है।
- जीरा पाचन क्षमता को बेहतर कर देता है और मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ा देता है। जिससे शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करने लगता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
- जीरे का पानी शुगर लेवल को भी कम करता है, जिससे बार-बार लगने वाली भूख से बचता है।
वजन घटाने में धनिए के पानी के फायदे
- धनिया के बीजों को भिगोकर या उबालकर तैयार किया गया धनिए का पानी वजन घटाने के लिए एक शानदार और असरदार पेय है। जानते हैं यह कैसे काम करता है।
- धनिया के बीजों में खूब सारा फाइबर होता है। ये पाचन के प्रक्रिया को धीरे करता है जिससे इंसान बार-बार खाने से बचता है।
- धनिया फैट मेटाबॉलिज्म को तेज करता है, जिस वजह से चर्बी कम करने में मदद मिलती है।
- धनिया में एंटीमाइक्रोबियल गुण होता है और इनमें एंटीऑक्सिडेंट भी खूब होते हैं, जिससे लिवर की सेहत बनी रहती है और फैट ब्रेकडाउन में मदद मिलती है।
- हार्मोन्स का असंतुलन भी वजन बढ़ने का कारण हो सकता है। धनिए का पानी हार्मोन के संतुलन को ठीक करने को लिए जाना जाता है।
धनिया और जीरा - दोनों में क्या है बेहतर
धनिए और जीरे, दोनों के पानी में वजन कम करने के शानदार गुण होते हैं। लेकिन ये कितने प्रभावी होंगे, कितना काम करेंगे ये व्यक्ति पर निर्भर करता है। कम मेटाबॉलिज्म और पाचन में समस्या वाले व्यक्ति को जीरे के पानी का सेवन वजन कम करने में मदद करेगा। वहीं धनिए का पानी तब ज्यादा प्रभावी होगा, जब वजन की समस्या हार्मोनल असंतुलन की वजह से होगी।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें
फुटबॉल जैसे पेट को भी महीनेभर में फ्लैट कर देगा ये चमत्कारी जूस, पेट में जाकर करेगा फैट कटर का काम, मोटापे का मिटा देगा नामोनिशान
बर्गर के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने का है शौक तो हो जाएं सावधान, एक बार की मील 10 मिनट तक कम करती है जिंदगी
सर्दियों में इन गलतियों से बढ़ सकता है मोटापा, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, आज से ही गांठ बांध लें ये बात
सर्दियों में क्यों बढ़ जाता है कान का दर्द, महसूस होने लगता है बहरापन, डॉक्टर ने बताई हैरान कर देने वाली वजह
मोटापे को तेजी से छांट देती है ये हरी सब्जी, झूलते हुए पेट को कर देगी टाइट, महीने भर में फ्लैट हो जाएगी बैली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited