Coriander Water vs Cumin Water: धनिए के पानी और जीरे के पानी में से वजन कम करने के लिए कौन सा है बेहतर

Coriander Water vs Cumin Water for Weight Loss (धनिए के पानी और जीरे के पानी में क्या अंतर है): वजन कम करने की कोशिश में लगे लोग धनिए या जीरे के पानी का सेवन करते हैं, ताकि उनकी कोशिश में कुछ मदद मिल सके। दोनों के अपने अपने फायदे हैं, जीरा मेटाबॉलिज्म को तेज करता है और धनिया हार्मोनल बैलेंस को ठीक करता है। आइए समझते हैं कि वजन घटाने में दोनों में से कौन बेहतर है।

धनिया पानी और जीरा पानी - दोनों में क्या है बेहतर

Coriander Water vs Cumin Water for Weight Loss (धनिए के पानी और जीरे के पानी में क्या अंतर है): वजन घटाने के जाने कितने जतन किए जाते हैं, उनमें से एक है प्राकृतिक उपायों को अपनाना। कई तरह के मसाले, कई तरह की चाय और कई जड़ी-बूटियों की मदद लेकर इंसान वजन कम करने की कोशिश करता है और अगर सही डाइट और व्यायाम के साथ इन्हें ठीक तरह से अपनाया जाए ये काम भी करते हैं। ऐसी ही दो चीजें हैं धनिया और जीरे को पानी। ये मेटाबॉलिज्म बढ़ाते हैं, शरीर को डिटॉक्स करते हैं और लंबे समय तक इनका इस्तेमाल वजन कम करने में भी मदद करता है। आइए समझते हैं इन दोनों बीजों में कौन सा है वजन घटाने में बेहतर।

वजन घटाने में जीरे के पानी के फायदे

जीरे का पानी बनाने के लिए जीरे को पानी में भिगोया या उबाला जाता है। इस औषधि समान पानी का इस्तेमाल इससे मिलने वाले फायदों के कारण किया जाता है। वजन घटाने में भी ये काफी कारगर होता है।

  • खराब पाचन से भी वजन बढ़ने लगता है। जीरे का पानी पाचक एंजाइम के प्रोडक्शन में मदद करता है, जिससे पाचन क्षमता बढ़ती है।
  • जीरा पाचन क्षमता को बेहतर कर देता है और मेटाबॉलिज्म को भी बढ़ा देता है। जिससे शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न करने लगता है, जिससे वजन घटाने में मदद मिलती है।
  • जीरे का पानी शुगर लेवल को भी कम करता है, जिससे बार-बार लगने वाली भूख से बचता है।
End Of Feed