Diabetes: डायबिटीज होने से पहले ही ऐसे करें कंट्रोल, रामबाण साबित होंगे ये 5 तरीके
How to prevent diabetes: डायबिटीज एक आम हेल्थ समस्या बनती जा रही है। अगर डायबिटीज पर कंट्रोल ना किया जाए तो तो यह बेहद जानलेवा हो सकती है। इसलिए आपको इस बीमारी को होने से पहले इसे कंट्रोल कर लेना चाहिए।
Diabetes
- डायबिटीज एक आम हेल्थ समस्या बन गई है।
- अगर कंट्रोल न करे तो यह जानलेवा हो सकती है।
- मधुमेह से शरीर के अंग खराब हो सकते हैं।
मधुमेह एक ऐसी बीमारी है जिसको सही होने में काफी समय भी लग सकता है। हमारा शरीर जो खाना हम खाते हैं उसे ग्लूकोज में बदलता है और इसे हमारे ब्लड में मिला देता है। जब हमारे शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है तो इंसुलिन शरीर में नहीं छूटता है। इंसुलिन की मदद से ही ब्लड शुगर से एनर्जी बॉडी को प्राप्त होती है।
मधुमेह की समस्या बेहद जानलेवा भी साबित हो सकती है, इसलिए जरूरी है कि आपको पहले ही इस बीमारी से बचने की सलाह दी जाती है। इस आर्टिकल में दिए गए निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो कर आप डायबिटीज को होने से पहले ही रोक सकते हैं-
वजन को कंट्रोल करें- मोटापा कई प्रकार की हेल्थ संबंधी समस्याओं का कारण हैं यह आपने जरूर सुना होगा। इसी प्रकार आपका मोटापा, डायबिटीज जैसी गंभीर समस्या का भी कारण बन सकता है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन के अनुसार प्रीडायबिटीज स्टेज वाले लोगों को बीमारी को बढ़ने से रोकने के लिए अपने शरीर के वजन का कम से कम 7-10 प्रतिशत कम कर लेना चाहिए। आप अपनी डाइट में बदलाव करने से भी वजन कम कर सकते हैं।
वर्कआउट को डेली रुटीन बनाएं- न केवल फिट और स्वस्थ रहने के लिए बल्कि मधुमेह जैसी बीमारियों से भी दूर रहने के लिए वर्कआउट करना काफी जरूरी होता है। हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार फिट रहने के लिए हर दिन कम से कम 30-45 मिनट तक एक्सरसाइज करने की सलाह देते हैं।
हेल्दी डाइट को फॉलो करें- आपको अपनी डाइट में पोषण से भरपूर पौष्टिक आहार ही खाना चाहिए। इससे न केवल शरीर को फिट रखने में मदद मिलती है बल्कि एनर्जी मिलती है जो मधुमेह को दूर रखने में मददगार है। फलों और सब्जियों जैसे हेल्दी फूड खाकर विटामिन, मिनरल और कार्बोहाइड्रेट जैसे फाइबर आपके शरीर को मिलते रहेंगे।
धूम्रपान को बंद करें- धूम्रपान और तंबाकू आपके शरीर का सबसे बड़ा दुश्मन है। तंबाकू में मौजूद निकोटिन शरीर के लिए बेहद हानिकारक होता है और हमारे शरीर के अंगो को भी नुकसान पहुंचाता है।
खूब पानी पिएं- पानी पीने से ब्लड शुगर लेवल और इंसुलिन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद मिलती है जिससे मधुमेह का खतरा कम होता है। हालांकि आपकी मीठे पेय पदार्थ से बचकर ही रहना चाहिए।
डिस्क्लेमर: आर्टिकल में दिए गए सुझाव केवल सामान्य सूचना उद्देश्यों के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए। कोई भी फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने या अपने आहार में कोई भी बदलाव करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या आहार विशेषज्ञ से सलाह लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे पहले वह India TV में भी काम कर चुके हैं। वह दिल्ली ...और देखें
वेजिटेरियन के लिए प्रोटीन का सुपरडोज हैं ये 10 फूड, सूखी लकड़ी से शरीर को भी बना सकते हैं लोहे जैसा, खाकर बनेंगे पहलवान
गैस और कब्ज नहीं लेने दे रही चैन तो अपनाएं आचार्य बालकृष्ण का बताया ये नुस्खा, डाइजेशन बन जाएगा मशीन जैसा तेज
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited