ICMR ने बताया महिलाओं में Uterus Cancer के खतरे को बढ़ा सकता है डायबिटीज, जानें इससे कैसे करें बचाव

Uterus Cancer Causes: यदि आप हमेशा थकान महसूस करती हैं, लगातार वजन कम हो रहा है और दिन में कई-कई बार पेशाब जाना पड़ता है। तो यह डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं। इसके लिए ICMR ने चेतावनी देते हुए कहा है कि डायबिटीज महिलाओं में Uterus Cancer की वजह बन सकती है।आइए जानत हैं विस्तार से..

Diabetes increase the risk of uterus cancer

यदि आप हमेशा थकान महसूस करती हैं, लगातार वजन कम हो रहा है और दिन में कई-कई बार पेशाब जाना पड़ता है। तो यह डायबिटीज के संकेत हो सकते हैं। इसके लिए ICMR (Indian Council of Medical Research) ने चेतावनी देते हुए कहा है कि डायबिटीज महिलाओं में Uterus Cancer की वजह बन सकती है। जी हां भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद ने टाइप-2 डायबिटीज और Uterus Cancer के बीच एक संबंध बताते हुए चेतावनी जारी की है।

क्या कहता है ICMR?

ICMR के मुताबिक डायबिटीज के पीड़ित महिलाओं को Uterus Cancer का खतरा काफी बढ़ जाता है। जिसमें और स्पष्ट करते हुए ICMR कहता है कि टाइप-2 डायबिटीज से जूझ रही महिलाओं को Uterus Cancer का खतरा दोगुना तक होता है। ICMR के हालिया शोध में यह साबित हुआ है कि शरीर में ब्लड शुगर का हाई लेवल Uterus Cancer के फैलाव में काफी अहम रोल निभाता है।

कैसे करें बचाव? (How to prevent from Diabetes)

Uterus Cancer के खतरे को कम करने के लिए आप अपने शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने का प्रयास करें। आइए जानते हैं शुगर लेवल कंट्रोल करने के कुछ आसान उपाय..

End Of Feed