क्या डायबिटीज में रागी खा सकते हैं? ब्लड शुगर पर कैसे पड़ता है असर, डॉक्टर से जानें कितना सेफ है इसका सेवन

Can We Eat Ragi In Diabetes In Hindi: डायबिटीज के मरीजों में अक्सर इस बात को लेकर काफी कंफ्यूजन देखने को मिलती है, कि आखिर उनके लिए गेहूं की रोटी के बजाए रागी से बने पकवान खाना कितनी सुरक्षित है। यह उनके ब्लड शुगर को किस तरह प्रभावित करता है। अगर आपको डायबिटीज है और गेहूं की रोटी छोड़ आप रागी की रोटी खाते हैं, तो यह लेख आपके लिए है।

Can We Eat Ragi In Diabetes In Hindi

Can We Eat Ragi In Diabetes In Hindi: आजकल लोग रागी का सेवन काफी करने लगे हैं। वे रागी के आटे रोटी, दलिया, खिचड़ी और माल्ट आदि का सेवन कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि इसे गेहूं की तुलना में अधिक स्वस्थ अनाज माना जाता है। इसकी सबसे अच्छी बात यह है कि यह ग्लूटेन फ्री होता है। आजकल लोगों में ग्लूटेन युक्त अनाज जैसे गेहूं पचाने में काफी दिक्कत होती है। वे जैसे ही गेहूं की रोटी या इससे बनी कोई चीज खाते हैं, तो उनका पेट फूल जाता है। साथ ही, पाचन संबंधी समस्याएं होने लगती हैं। वहीं, रागी की तुलना में गेहूं पचने में आसान होते हैं, इसलिए ये जल्दी ग्लूकोज में मेटाबॉलाइज हो जाते हैं। रागी में फाइबर और प्रोटीन की मात्रा अच्छी होती है, ये धीरे-धीरे पचते हैं और पेट को लंबे समय तक भरा रखते हैं। इसलिए वेट लॉस की बात हो या स्वस्थ रहने की, लोग रागी डाइट में शामिल करना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं, बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज रोगी की रोटी खा रहे हैं। फिटनेस एक्सपर्ट भी रागी डाइट में शामिल करने की सलाह दे रहे हैं।

जिन लोगों को डायबिटीज या हाई ब्लड शुगर की बीमारी है, उन्हें गेहूं के आटे की रोटी कम खाने की सलाह दी जाती है। क्योंकि एक आम धारणा है कि यह जल्दी शुगर बढ़ाती है। ऐसे में डायबिटीज के मरीजों के बीज भी रागी की रोटी और इससे बने अन्य पकवान का सेवन काफी बढ़ गया है। ऐसा माना जाता है कि रागी ब्लड शुगर में स्पाइक का कारण नहीं बनती है और इसे कंट्रोल रखने में मदद करती है। लेकिन क्या वाकई ऐसा है? क्या डायबिटीज के मरीजों के लिए रागी खाना फायदेमंद होता है? फ्रीडम फॉर डायबिटीज के फाउंडर और डायबिटीज स्पेशलिस्ट डॉ. प्रमोद त्रिपाठी ने सोशल पर इस विषय पर खुलकर बात की है। यहां जानें डायबिटीज के मरीजों के लिए कितनी सुरक्षित है रागी।

डायबिटीज के मरीजों के लिए कितना सुरक्षित है रागी - Is Ragi Good For Diabetes In Hindi

डॉ. प्रमोद ने अपने अपने फ्रीडम फॉर डायबिटीज के इंस्टाग्राम पेज पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने डायबिटीज और रागी के सेवन को लेकर चर्चा की है। उनकी मानें तो सफेद चावल और मैदा के अलावा, अगर डायबिटीज के मरीजों को किसी अनाज ने सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है तो वह रागी है। लोगों को आमतौर पर यह लगता है कि रागी या नाचनी बहुत ही हेल्दी अनाज है। डॉक्टर्स भी यह सुझाव देते हैं कि रागी हेल्दी है और इसे अपनी डाइट में शामिल करें। लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। यह शुगर के मरीजों के लिए बहुत अच्छा अनाज नहीं है।

End Of Feed