होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

डायबिटीज के मरीजों को इन 9 बातों पर नहीं देना चाहिए ध्यान, एक्सपर्ट से जानिए किन अफवाहों से रहना चाहिए दूर

Diabetes Myths and Facts: मधुमेह एक ऐसी समस्या है जिससे आज बड़े ही नहीं बच्चे भी प्रभावित हो रहे हैं। इस बीमारी को लेकर लोगों में कई तरह के भ्रम हैं, जिनके बारे में जानना जरूरी है। आइए जानते हैं इसके बारे में-

Diabetes Myths and FactsDiabetes Myths and FactsDiabetes Myths and Facts

डायबिटीज को लेकर लोगों के दिमाग में रहती हैं ये 9 खतरनाक बातें (Image: istockphoto)

Diabetes Myths and Facts: डायबिटीज के बारे में अनेक भ्रम हैं, जिन्हें आमतौर पर तथ्यों के रूप में ही प्रस्तुत किया जाता है। डायबिटीज को इस तरह गलत रूप में पेश किए जाने से कभी-कभी नुकसान भी पहुंच सकता है और हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल से बातचीत करते हुए उजाला सिग्नस ब्राइटस्टार हॉस्पिटल, मुरादाबाद के इंटरनल मेडिसिन के कंसल्टेंट, डॉ. शाहिद शफी ने बताया कि भारतीय जनसंख्या में विभिन्न सांस्कृतिक पृष्ठभूमियों वाले लोग शामिल हैं। इन लोगों के बीच स्वास्थ्य और उससे जुड़ी आदतों को लेकर कई भ्रमों का बड़ा प्रभाव है। लोग आध्यात्मिक उपचारों और दवाइयों के वैकल्पिक तरीकों पर भरोसा करते हैं और डॉक्टर के पास जाने की बजाय हकीम (Local Traditional Practitioner) के पास चले जाते हैं।

अगर मरीज इन भ्रमों के कारण डॉक्टर के पास जाने में देर करते हैं, तो डायबिटीज मेलेटस के मामलों में कई बार आकस्मिक स्थिति भी बन जाती है। इस प्रकार के भ्रमों पर महिलाओं का ज्यादा विश्वास होता है। इसका कारण यह तथ्य हो सकता है कि भारत में महिलाएं पुरुषों की तुलना में कम साक्षर होती हैं।

End Of Feed