Diabetes Myths: क्या चीनी खाने से हो जाती है डायबिटीज, क्या शुगर के मरीज को नहीं खाने चाहिए फल - जानें सच

Diabetes Myths and Facts: शुगर की बीमारी दुनिया भर की एक बड़ी हेल्थ प्रॉब्लम है। माना जाता है कि डायबिटीज होने पर मीठा नहीं खाना चाहिए। लेकिन ये एक मिथ है या फैक्ट? यहां जानें Diabetes से जुड़ीं ऐसी ही और भ्रांतियां और सच।

Diabetes Myths And Facts: डायबिटीज विश्व स्तर पर सबसे व्यापक रूप से फैलने वाली बीमारियों में से एक है। इस बीमारी का मानव शरीर के साथ एक जटिल संबंध है। बता दें कि हर व्यक्ति में इसके लक्षण और तंत्र अलग-अलग हो सकते हैं। डायबिटीज होने के बाद रोगी की जीवन शैली बदल जाती है। क्योंकि उनके खान-पान पर कई तरह के प्रतिबंध लग जाते हैं। हालांकि, बहुत से लोग ऐसे हैं जो मीठा खाने पर पूरी तरह से रोक लगा देते हैं। आपको बता दें कि यह सिर्फ एक मिथक है, जो आपके अंदर भ्रम पैदा करती हैं। आज इस लेख में हम उन्हीं मिथकों के बारे में जानेंगे।

What is Diabetes

जब शरीर ब्लड शुगर का ठीक से उपयोग नहीं कर पाता, तो मधुमेह की बीमारी पैदा हो जाती है। यह मस्तिष्क को बैलेंस रखने और पूरे शरीर के लिए ऊर्जा का मुख्य स्रोत होता है। डायबिटीज के दो टाइप भी हैं। इसमें टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज शामिल हैं।

Diabetes Myths and Facts

डायबिटीज से जुड़ी बहुत सारे मिथक और आधे-अधूरे तथ्य हैं जो अक्सर रोगियों के सामने आते रहते हैं। जो सिर्फ एक बेतुकी बातें हैं। आइए इस मिथक को जानते हैं।

End Of Feed