डायबिटीज के मरीज ऐसे खाएंगे आलू तो नहीं बढ़ेगा शुगर, वजन कंट्रोल में मिलेगी मदद - नई रिसर्च में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Baked Potato Benefits In Hindi: हाल ही में हुई एक नई रिसर्च में यह बात सामने आई है कि अगर आलू का सही तरीके से सेवन किया जाए, तो यह ब्लड शुगर बढ़ाने के बजाए इसे कंट्रोल करने में मदद करता है। इसके अलावा, आलू खाने से वजन कंट्रोल रखने में भी मदद मिल सकती है।

Diabetes patients can eat baked potatoes

Baked Potato Benefits In Hindi: आमतौर पर आपने देखा होगा कि जिन लोगों को शुगर की बीमारी या डायबिटीज है उन्हें आलू का सेवन करने से परहेज करने की सलाह दी जाती है। ऐसी इसलिए क्योंकि ये कार्बोहाइड्रेट से भरपूर होते हैं और ऐसा माना जाता है कि इनका अधिक सेवन शुगर लेवल में स्पाइक का कारण बन सकता है। इसके अलावा, जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे होते हैं, वह भी आलू का सेवन करने से काफी कतराते हैं, क्योंकि आलू खाने से वजन भी बढ़ सकता है। लेकिन क्या आप जानते हैं, इस तरह की समस्या तब होती है जब आप आलू को उबालकर या सब्जी के रूप में छिलका उतारकर इसका सेवन करते हैं।

आपको जानकर हैरानी हो सकती है कि अगर जो लोग वजन घटाने की कोशिश कर रहे हैं या डायबिटीज से पीड़ित हैं, ऐसे लोगों के लिए बेक्ड आलू खाना बहुत लाभकारी साबित हो सकता है। हाल ही में हुई एक रिसर्च में इस बात खुलासा हुआ है कि आलू को बेक करके खाने से ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल रखने और वजन घटाने में मदद मिल सकती है। आलू के फ्राई करके या उबालकर खाने की तुलना में बेक करके या पकाकर आलू का सेवन करना अधिक स्वस्थ विकल्प साबित हो सकता है। अध्ययन में पके हुए आलू के सेवन को लेकर क्या कुछ सामने आया है, इस लेख में विस्तार से जानें।

पके हुए आलू के सेवन को लेकर क्या कहती है रिसर्ज

हाल ही में नेवादा विश्वविद्यालय, लास वेगास (यूएनएलवी) द्वारा एक अध्ययन किया गया, जिसका नेतृत्व सहायक प्रोफेसर नेदा अखावन किया। अध्ययन ने आम धारणा को चुनौती दी कि आलू सेहत के लिए अनहेल्दी होते हैं। प्रोफेसर का कहना है कि आप आलू का सेवन किस तरीके से करते हैं, यह बहुत मायने रखता है। अगर आप सही तरीके से आलू को पकाकर खाते हैं, तो आलू उपयोगी होने के साथ-साथ सेहत के लिए बहुत लाभकारी बन जाते हैं।

End Of Feed