दवाइयां भी बना सकती हैं आपको Diarrhea का शिकार, जानिए और किन कारणों से होती है ये बीमारी

Diarrhea Causes, Symptoms And Treatment: डायरिया की समस्या भारत में दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। यह एक ऐसी बीमारी है जो जानलेवा भी साबित हो सकती है। किसी भी इंसान को डायरिया कई कारणों से हो सकता है, जिनमें से एक दवाइंया भी हैं। यहां जानें आखिर दवाई से किसी इंसान को डायरिया कैसे हो सकता है।

Diarrhea Causes, Symptoms And Treatment: डायरिया के कारण पिछले दिनों देश के कुछ राज्यों से मौत की खबरें सामने आई हैं। ओडिशा और अरुणाचल प्रदेश में लगभग 16 लोगों की मौत हुई और 70 से ज्यादा लोगों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वैसे तो डायरिया एक आम समस्या है लेकिन सही समय पर इसका सही इलाज ना हो पाना जानलेवा साबित हो सकता है।

डायरिया को बोलचाल की भाषा में दस्त भी कहते हैं। इसके मरीजों को पानी जैसे मल की समस्या होती है। डायरिया के लक्षणों (Diarrhea Symptoms) की बात करें तो इसके मरीजों में थकान, उल्टी, पेट में दर्द या वजन कम (Weight Loss) होने जैसी बातें नजर आ सकती हैं। डायरिया के कई कारण हैं। वयस्कों में पाचन संबंधी दिक्कतों के कारण तो बच्चों में पानी की कमी के कारण डायरिया हो सकता है। और भी कई कारण हैं जो किसी को भी डायरिया से पीड़ित कर सकते हैं। आइए डालते हैं एक नजर:

बैक्टीरियल इन्फेक्शन

यह डायरिया समेत कई बीमारियों का मुख्य कारण होता है। गंदे पानी में कई तरह के बैक्टीरिया का जन्म होता है। जब हम दूषित पानी पीते हैं या फिर उसके संपर्क में आते हैं तो हम डायरिया जैसी बीमारी की चपेट में भी आ जाते हैं।

End Of Feed