माइग्रेन रोगी डाइट में करें ये 6 बदलाव, बार-बार नहीं परेशान करेगा सिरदर्द

Diet Changes To Reduce Migraines In Hindi: जीवनशैली और अपने खानपान की आदतों में कुछ बदलाव करके माइग्रेन को रोका जा सकता है। माइग्रेन से राहत और इसे रोकने के लिए आपको डाइट में कुछ बदलाव करने से बहुत फायदा मिल सकता है। जानें आपको क्या-क्या बदलाव करने की जरूरत है।

Diet Changes To Prevent Migraine

Diet Changes To Reduce Migraines In Hindi: माइग्रेन सिरदर्द की समस्या आजकल लोगों में काफी देखने को मिल रही है। माइग्रेन का दर्द आमतौर पर सिर के एक तरफ हिस्से में होता है। यह आपकी छोटी-छोटी गलतियों से ट्रिगर हो सकता है। जिन लोगों को माइग्रेन की समस्या रहती है उन्हें अपनी जीवनशैली का बहुत खास ध्यान रखने की जरूरत होती है। माइग्रेन को ट्रिगर करने में आपके खानपान की भी बहुत अहम भूमिका होती है। समय पर न खाना, लंबे समय तक खाली पेट रहना, सुबह चाय-कॉफी पीना आदि माइग्रेन को ट्रिगर करने में योगदान दे सकता है। गंभीर मामलों में माइग्रेन के कारण व्यक्ति को चक्कर आना, उल्टी और अपच जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ सकता है। आपको बता दें कि जीवनशैली और अपने खानपान की आदतों में कुछ बदलाव करके माइग्रेन को रोका जा सकता है। माइग्रेन से राहत और इसे रोकने के लिए आपको डाइट में कुछ बदलाव करने से बहुत फायदा मिल सकता है। इस लेख में हम माइग्रेन रोकने के लिए डाइट में 5 बदलाव बता रहे हैं।

माइग्रेन से बचने के लिए डाइट में करें ये बदलाव- Diet Changes To Prevent Migraine In Hindi

1. हर्बल चाय पिएं

अपने दिन की शुरुआत रेगुलर चाय-कॉफी के बजाए हर्बल चाय के साथ करें। आप कैमोमाइल, पेपरमिंट, अदरक आदि की चाय का सेवन कर सकते हैं।

2. हरी सब्जियां अधिक खाएं

कोशिश करें कि अपनी डाइट में मौसमी फूड्स अधिक शामिल करें। हरी सब्जियां जैसे पालक, मेथी और साग आदि मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं, जो माइग्रेन से बचाते हैं। इस मिनरल की कमी से माइग्रेन ट्रिगर हो सकता है।

End Of Feed