Health Tips: शरीर में ठीक से बनें व्हाइट और रेड ब्लड सेल, इसके लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

Health tips in Hindi: शरीर की अच्छी सेहत के लिए जरूरी है कि ब्लड सेल यानी रक्त कोशिकाएं ठीक से बनें और अपना काम करें। इस बात के लिए अच्छी डाइट लेनी भी जरूरी है। जानें हेल्दी ब्लड सेल्स के लिए आपको नियमित रूप से किन चीजों का सेवन करना चाहिए।

Health Tips: शरीर में ठीक से बनें व्हाइट और रेड ब्लड सेल, इसके लिए डाइट में शामिल करें ये चीजें

Health tips in Hindi: किसी भी स्वस्थ शरीर के लिए नियंत्रित मात्रा में रक्त कोशिकाओं का बनना बहुत अनिवार्य होता है। भले ही वो लाल रक्त कोशिकाएं यानी रेड ब्लड सेल्स हो या सफेद रक्त कोशिकाएं यानी वाइट ब्लड सेल्स। जब शरीर में इन दोनों ही ब्लड सेल्स की कमी हो जाती है, तो गंभीर बीमारियां जैसे एनीमिया, विभिन्न तरह के संक्रमण, खराब रोग प्रतिरोधक प्रणाली जैसी समस्याओं की शिकायत हो सकती है।

शरीर के लिए आरबीसी और डब्ल्यूबीसी क्यों जरूरी है?

आपके शरीर को चलने, फिरने, बोलने से लेकर सांस लेने तक के लिए खून की आवश्यकता होती है। इन्ही आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए रेड ब्लड सेल्स कार्य करते हैं। इसके माध्यम से ही फेफड़ों से लेकर शरीर के विभिन्न अंगों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जाती है। अगर शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं की कमी हुई, तो थकान, चक्कर आने जैसी शिकायत के साथ एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी होने का खतरा भी हो सकता है।

इसी तरह शरीर के लिए वाइट ब्लड सेल्स भी बहुत जरूरी होते हैं। क्योंकि ये आपकी बॉडी को संक्रामक बीमारियों और कई तरह के रोगों के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत करने में सहायता करते हैं। कई तरह के संक्रमण और बीमारियों के हानिकारक प्रभावों से बचाव सुनिश्चित करने के लिए ये सबसे जरूरी होते हैं। बता दें कि सफेद रक्त कोशिकाओं की कमी के कारण ल्यूकेमिया या ब्लड कैंसर, हेपेटाइटिस आदि जैसे रोग होने की अधिक संभावना और खतरा बना रहता है।

कोशिकाओं का स्तर बढ़ाने के लिए ये खाएंनेचुरल हेल्दी आहार का सेवन करने से शरीर हमेशा ही तंदुरुस्त रहता है। इसलिए अगर आपकी बॉडी में रक्त कोशिकाओं की कमी पाई जाती है। तो दवा और सप्लीमेंट्स पर अत्यधिक निर्भर रहने के बजाय आपको अपने खानपान पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। ऐसे कई पोषक खाद्य पदार्थ होते हैं, जिनको खाने से आपके शरीर के ब्लड सेल्स तेजी से बढ़ते हैं।

लाल रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने के लिए –

  1. तरबूज
  2. किशमिश
  3. गाजर
  4. केल
  5. बीन्स
  6. दालचीनी
  7. चुकंदर
  8. पालक
  9. मटर

सफेद रक्त कोशिकाओं को बढ़ाने के लिए –

  1. विटामिन सी युक्त चीजें जैसे : नींबू, संतरा, आंवला, कीवी, स्ट्रॉबेरी, अंगूर
  2. ब्रोकली
  3. पालक
  4. दही
  5. अनार
  6. लाल शिमला मिर्च
  7. बादाम
  8. लहसुन
  9. अदरक

(डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता. किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें.)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!
संबंधित खबरें
बार-बार हो जाता है यूरिन इन्फेक्शन पेशाब में जलन के साथ होता है सफेद डिस्चार्ज तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे चुटकियों में होगी UTI की छुट्टी

बार-बार हो जाता है यूरिन इन्फेक्शन, पेशाब में जलन के साथ होता है सफेद डिस्चार्ज तो अपनाएं ये आयुर्वेदिक नुस्खे, चुटकियों में होगी UTI की छुट्टी

ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये देसी चीजें शरीर में जमा चर्बी का नहीं रहेगा नामोनिशान अंदर हो जाएगा बाहर निकला पेट

ब्रेकफास्ट में शामिल करें ये देसी चीजें, शरीर में जमा चर्बी का नहीं रहेगा नामोनिशान, अंदर हो जाएगा बाहर निकला पेट

शरीर की गंदगी को खींच निकाल फेंकती हैं ये सब्जी चुटकियों में करती हैं Body Detoxसेहत को देती हैं चमत्कारी फायदे

शरीर की गंदगी को खींच निकाल फेंकती हैं ये सब्जी, चुटकियों में करती हैं Body Detox,सेहत को देती हैं चमत्कारी फायदे

Chhath in Delhi  मैली यमुना में डुबकी लगाने पहुंच रहे छठी मैया के भक्त बाद में जरूर करें ये काम कहीं श्रद्धा पहुंचा ना दे नुकसान

Chhath in Delhi : मैली यमुना में डुबकी लगाने पहुंच रहे छठी मैया के भक्त, बाद में जरूर करें ये काम, कहीं श्रद्धा पहुंचा ना दे नुकसान

लिवर का काल बन जाती है ये लाइफस्टाइल आज ही पहचान कर करें बदलाव वरना ट्रांसप्लांट की आएगी नौवत

लिवर का काल बन जाती है ये लाइफस्टाइल, आज ही पहचान कर करें बदलाव, वरना ट्रांसप्लांट की आएगी नौवत

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited