हाई ब्लड प्रेशर के मरीज डाइट में शामिल करें ये 4 चीज, बिना दवाई हमेशा कंट्रोल में रहेगा Blood Pressure

Diet Tips for High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर के मरीजों को अपनी सेहत का ख्याल रखने के लिए डाइट का खास ख्याल रखना चाहिए। क्योंकि गलत डाइट का चुनाव उनकी सेहत पर नकारात्मक असर डाल सकता है। यदि आप हाइपरटेंशन के मरीज हैं और इसके लिए कोई बेहतर उपाय तलाश रहे हैं, तो आपको आज हम 4 फूड्स के बारे में बताने जा रहे है।

diet tips for high blood pressure

लाइफस्टाइल और खानपान की गलतियां हमारे लिए कई तरह से समस्याएं पैदा कर देती हैं। जी हां इससे आप डायबिटीज और ब्लड प्रेशर जैसे लाइफस्टाइल रोगों के शिकार हो जाते हैं। अचानक से ब्लड प्रेशर में बढ़ोतरी होना, सीने में दर्द, और चक्कर आना ये हाई ब्लड प्रेशर के कुछ सामान्य लक्षण हो सकते हैं। इसके अलावा हेल्थ एक्सपर्ट मानते हैं कि हाई ब्लड प्रेशर हार्ट अटैक जैसी गंभीर स्थिति का भी कारण बन सकता है। वही बात करें भारत की तो हाई ब्लड प्रेशर यहां की एक प्रमुख समस्या बन चुका है। हालांकि हाई ब्लड प्रेशर को दवाओं की जगह डाइट में बदलाव करके भी कंट्रोल किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके लिए डाइट प्लान।

हरी सब्जियां

हाई ब्लड प्रेशर के मरीज को अपनी डाइट में हरी सब्जियां जरूर शामिल करनी चाहिए। जिसमें पालक, केल, लेट्यूस जैसे हरी सब्जियां शामिल होनी चाहिए। इसमें मौजूद पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट शरीर से सोडियम की मात्रा को बाहर निकालने में मदद करते हैं। जो आपको हाई ब्लड प्रेशर से बचाने में मदद करती है।

End Of Feed