टाइप 1 और टाइप 2 डायबिटीज में क्या अंतर होता है? कौन सी स्थिति है सेहत के लिए ज्यादा खतरनाक

Difference Between Type 1 And Type 2 Diabetes: डायबिटीज के दो प्रकार सबसे आम हैं, टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज। अक्सर लोग दोनों को ही लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। वे अक्सर पूछते हैं कि दोनों में क्या अंतर होता है और सेहत के लिए कौन सी स्थिति अधिक घातक साबित हो सकती है? यहां जानें सबकुछ.

Difference Between Type 1 And Type 2 Diabetes

Difference Between Type 1 And Type 2 Diabetes

Difference Between Type 1 And Type 2 Diabetes: डायबिटीज या शुगर खराब जीवनशैली के कारण होने वाली एक गंभीर स्थिति है। जब कोई व्यक्ति लंबे समय से खराब खानपान और गतिहीन जीवनशैली को फॉलो कर रहा होते हैं, तो इसकी वजह से उनके शरीर का वजन और चर्बी बढ़ने लगती है। धीरे-धीरे इसकी वजह से शरीर में इंसुलिन हार्मोन का उत्पादन होने लगती है, जो भोजन से प्राप्त एनर्जी को कोशिकाओं तक पहुंचाता है, जिससे कि जरूरत पड़ने यह हमारे शरीर में प्रयोग हो सके। लेकिन जब शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं रहते हैं, तो यह एनर्जी यूज नहीं हो पाती है और फैट के रूप में शरीर में जमा होने लगती है। जब स्थिति अधिक बदतर हो जाती है, तो रक्त में इसकी मात्रा बहुत अधिक हो जाती है, जिसे हाई शुगर कहा जाता है। इस तरह यह समय आने से डायबिटीज में परिवर्तित हो जाता है। अब डायबिटीज के दो प्रकार सबसे आम है, टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज। अक्सर लोग दोनों को ही लेकर काफी कंफ्यूज रहते हैं। वे अक्सर पूछते हैं कि दोनों में क्या अंतर होता है और सेहत के लिए कौन सी स्थिति अधिक घातक साबित हो सकती है? इस लेख में जानें सबकुछ।

टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज में अंतर - Difference Between Type 1 And Type 2 Diabetes

टाइप 1 डायबिटीज

यह एक स्थिति है, जिसमें हमारे शरीर में इंसुलिन का उत्पादन पूरी तरह से बंद हो जाता है। इंसुलिन का उत्पादन अग्नाशय में मौजूद बीटा सेल्स द्वारा किया जाता है। लेकिन कुछ कारणों की वजह से इसका उत्पादन पूरी तरह बंद हो जाता है। जब ऐसा होता है, तो व्यक्ति को जो कुछ भी खाता वह पचने के बाद सीधे ब्लड स्ट्रीम में तो जाता है, लेकिन शरीर में एनर्जी के रूप में प्रयोग नहीं पाता। इससे रक्त में शुगर का लेवल बहुत हाई हो जाता है। हालांकि, यह समस्या बहुत कम लोगों को प्रभावित करती है। आमतौर पर इसके पीछे का कारण पारिवारिक इतिहास, अनुवांशिक या किसी वायरल संक्रमण को माना जाता है।

टाइप 2 डायबिटीज

यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें हमारे अग्नाशय द्वारा इंसुलिन का उत्पादन तो होता है, लेकिन या तो बहुत कम होता है या न के बराबर होता है। इस स्थिति में जरूरत के अनुसार इंसुलिन नहीं बनता। या फिर अगर उत्पादन होता भी है, तो यह हार्मोन शरीर में अपना काम ठीक से नहीं करता है। यह समस्या मोटापे से ग्रस्त लोगों में अधिक देखने को मिलती है। जो लोग शारीरिक रूप से बहुत कम एक्टिव रहते हैं या गतिहीन जीवनशैली जीते हैं, वे इसका शिकार अधिक होते हैं।

टाइप 1 डायबिटीज और टाइप 2 डायबिटीज कौन सी स्थिति बदतर है - Type 1 Or Type 2 Which Is Worse Condition

आपको बता दें कि दोनों ही स्थितियां समान रूप से आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक हैं। कोई बहुत ज्यादा खतरनाक या कम घातक नहीं है। दोनों में ही आपको काफी सावधानी बरतने की जरूरत होती है। दोनों ही स्थितियों में आपकी कोशिकाओं तक एनर्जी नहीं पहुंचती है, जिससे वे नष्ट होना शुरू हो जाती हैं। दोनों ही बदतर स्थितियां हैं। इनका समय रहते प्रबंधन और उपचार बहुत आवश्यक है, क्योंकि ये अन्य गंभीर रोगों के खतरे को भी बढ़ाती हैं।

डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN हेल्थ डेस्क author

    हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानते हैं, तो कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिनसे हम अपने रोजम...और देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited