समय से पहले जन्मा दीपिका-शोएब का नन्हा शहज़ादा, देखें Premature Delivery का मतलब और कारण क्या है?

Premature Delivery (प्रीमैच्योर डिलीवरी क्या है): हर औरत के लिए मां बनना बहुत खास होता है। गर्भावस्था के पूरे सफर में, मां और बच्चे दोनों की ही सेहत का खूब ध्यान रखना होता है, अथवा गर्भपात होने से लेकर प्रीमैच्योर डिलीवरी तक की समस्या का सामना करना पड़ सकता है। देखें समय से पहले बच्चा होने की वजह और कॉम्पलीकेशन्स क्या है।

Dipika kakar shoaib ibrahim welcomes premature baby boy know premature delivery meaning and causes

Causes of premature delivery meaning: मां बनने की खबर आने से लेकर प्रेगनेंसी की पूरी जर्नी की तुलना किसी और दूसरे एहसास से नहीं की जा सकती है। हर मां की जिंदगी में गर्भावस्था का समय बहुत ही खास होता है, हालांकि इन दिनों महिलाओं को गर्भधारण करने से लेकर हेल्दी प्रेगनेंसी में भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। प्रेगनेंट औरतों का सही तरीके से ध्यान न रखने पर हेल्दी बेबी को जन्म देने में बहुत समस्या आती है। ऐसी ही एक समस्या है समय से पहले बच्चे का जन्म हो जाने की, जिसके कारण बेबी का शरीर और दिमाग सही से विकसित नहीं होता है।

हाल ही मैं ससुराल सिमर का फेम 36 साल की दीपिका कक्कड़ के आंगन में भी नन्हे शहज़ादे का प्रीमैच्योर डिलीवरी से जन्म हुआ। दीपिका और शोएब के घर शादी के 5 साल बाद किलकारियां गूंजी हैं। वहीं दीपिका को ड्यू डेट के पहले ही अस्पताल ले जाना पड़ा था। दीपिका की तरह ही आजकल कई ऐसी महिलाएं हैं, जिनको कंसीव करने से लेकर प्रीमैच्योर डिलीवरी होने तक की समस्या का सामना करना पड़ता है। हालांकि सवाल ये है कि, प्रीमैच्योर डिलीवरी होती क्या है? और इस तरह के जन्म के पीछे कारण क्या होते हैं?

End of Article
अवनी बागरोला author

मैं टाइम्स नाऊ नवभारत के साथ बतौर ट्रेनी कॉपी राइटर कार्यरत हूं। मूल रूप से मध्य प्रदेश के उज्जैन की...और देखें

Follow Us:
End Of Feed