मां बनने से पहले दीपिका कक्कर की ननद सबा इब्राहिम को खोना पड़ा अपना बेबी, जाने Miscarriage होने के कारण और बचाव के तरीके

Causes of miscarriage (मिसकैरेज होने के कारण): मां बनने का एहसास बहुत ही खूबसूरत होता है, लेकिन प्रेगनेंट होने के बावजूद कई औरतों की झोली से संतान का सुख झिन जाता है। यहां देखें अच्छी खासी प्रेगनेंसी में मिसकैरेज होने की वजह और आखिर इससे कैसे बचा जा सकता है।

Saba Ibrahim goes through miscarriage see what causes miscarriage in pregnancy and how to avoid it

What causes miscarriage and how to prevent it: हर कपल के लिए प्रेगनेंसी का एहसास, पेरेन्ट्स बनना, बच्चा पालना और बच्चे से जुड़ी हर चीज़ बहुत ही खास होती है। लेकिन कई मेडिकल स्थितियों में प्रेगनेंसी के बाद भी महिलाएं मां (How to have healthy pregnancy) नहीं बन पाती है, जिसका कारण होता है डिलीवरी से पहले ही मिसकैरेज हो जाना। प्रेगनेंसी में खासतौर से पहली (Pregnancy complications) प्रेगनेंसी में गर्भपात होने का डर बहुत ही आम होता है। वैसे तो गर्भपात होने के कई कारण हो सकते हैं, लेकिन सही तरीके से देखभाल (Miscarriage) न करना और बच्चेदानी का कमजोर होना आम कारण हो सकते हैं।

संबंधित खबरें

Saba announced her pregnancy on 27th april

संबंधित खबरें

हाल ही में ऐसा ही कुछ टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakkar) की ननद सबा इब्राहिम (Saba Ibrahim) के साथ भी हुआ है। कुछ महीनों की प्रेगनेंसी के बाद सबा को मिसकैरेज हुआ, मिसकैरेज का मामला मानसिक और शारीरिक तौर पर जितना दर्दनाक होता है आजकल के दौर में ये उतना ही आम हो गया है। आंकड़ो के मुताबिक लगभग 10 से 25 प्रतिशत महिलाओं (causes of miscarriage) को गर्भपात होता है। जिससे महिलाओं की सेहत पर बहुत ही बुरा प्रभाव भी पड़ सकता है। इन्हीं नकारात्मक प्रभावों (How to prevent miscarriage)से कुछ छोटे मोटे कदम उठाकर औरतों को बचाया भी जा सकता है। लेकिन किसी भी समस्या या हल तलाशने से पहले जरूरी है कि, परेशानी के कारण के बारे (Miscarriage symptoms) पता हो। यहां देखें आखिर गर्भपात होने के पीछे मुख्य कारण क्या हैं तथा इन्हें समय रहते कैसे प्रीवेंट किया जा सकता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed