होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

पैक्ड चिप्स खाने के शौकीन हो जाएं सावधान, इन बीमारियों को मिलेगी दावत, छोटे बच्चों से रखें बहुत दूर

छोटे बच्चों को पैकेट बंद चिप्स खाना खूब पसंद होता है। इसलिए मार्केट जाते ही वह हमेशा चिप्स की दुकान की ओर भागते हैं। यदि आपका बच्चा भी बहुत अधिक चिप्स खाने का शौक रखता है, तो सावधान हो जाएं। आज हम आपको पैकेट बंद चिप्स खाने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

packed chips disadvantagepacked chips disadvantagepacked chips disadvantage
packed chips disadvantage

बदलती लाइफस्टाइल और खानपान की आदतों के बीच आज पैकेट बंद फूड्स का चलन काफी ज्यादा बढ़ गया है। जिसके लिए हमारी खाने की आदतें भी जिम्मेदार हैं। आज काम के प्रेशर के चलते लोगों के पास खाना बनाने का वक्त नहीं है, इसलिए वह अक्सर ही कुछ न कुछ बाहर का खाने का ऑर्डर करते हैं। वहीं सफर में होने पर पैकेट बंद स्नैक्स जैसे चिप्स आदि खाने का चलन भी खूब बढ़ गया है। सबसे ज्यादा चर्चित स्नैक्स की बात करें तो आलू के चिप्स की डिमांड आज तेजी से बढ़ रही है। आज हम आपको पैकेट बंद चिप्स खाने के नुकसान के बारे में बताने जा रहे हैं।

पैकेट बंद चिप्स के बनाने के लिए बहुत अधिक नमक और प्रोसेस्ड कार्बोहाइड्रेट्स का इस्तेमाल किया जाता है। जो हमारी सेहत के लिए हानिकारक साबित होते है। इसके अलावा पैकेट वाले चिप्स में सोडियम की मात्रा भी ज्यादा पाई जाती है। जो आपकी सेहत को नुकसान पहुंचाने का काम करती है। यही कारण है कि छोटे बच्चों को पैकेज्ड चिप्स न खाने की सलाह अक्सर दी जाती है।

पैकेज्ड चिप्स खाने के नुकसान - Disadvantages of eating packaged chips

  • वजन बढ़ने का कारण।
  • हाई ब्लड प्रेशर की समस्या।
  • लिवर का अनहेल्दी होना।
  • कुपोषण की वजह।
End Of Feed