दिनभर कानों में लगाए रखते हैं ईयरबड्स? तो हो जाएं सावधान, बहरेपन से गंभीर सिरदर्द तक इन खतरनाक बीमारियों को है न्योता

ईयरबड्स लगाकर म्यूजिक सुनने का शौक आपको कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम का शिकार बना सकता है। इसके कारण आपकी सुनने की क्षमता तक हो प्रभावित होती ही है, साथ ही इससे हमारे सिर में गंभीर दर्द सी समस्या भी हो सकती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

disadvantage of earbuds

क्या आप भी घंटों तक कानों में ईयरबड्स लगाकर म्यूजिक सुनना या फोन पर बात करना पसंद करते हैं। यदि हां तो आपका ये शौक आपको काफी भारी पड़ सकता है। ईयरबड्स का अधिक इस्तेमाल न केवल आपके कानों को नुकसान पहुंचाता है, बल्कि इससे आपको गंभीर सिर में दर्द की समस्या भी हो सकती है। इसके अलावा आपके कान में इंफेक्शन का कारण भी ईयरबड्स का इस्तेमाल हो सकता है। आज इस लेख में हम आपको विस्तार से बताएंगे कि कैसे आपके पसंदीदा ईयरबड्स आपकी सेहत को बिल्कुल पसंद नहीं आते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से...

ईयरबड्स से हो सकती है ये हेल्थ प्रॉब्लमईयरबड्स का घंटों तक इस्तेमाल करने से आपको गंभीर सिरदर्द की समस्या हो सकती है। जो आगे चलकर माइग्रेन में बदल सकती है। इसके अलावा इसका ज्यादा इस्तेमाल आपको नींद न आने का कारण भी बन सकता है। जिसे मेडिकल भाषा में अनिद्रा या स्लीप एपनिया की समस्या कहा जाता है। ईयरबड्स के सबसे गंभीर नुकसान की बात करें तो इससे आपकी सुनने की क्षमता में काफी बुरा असर देखने को मिलता है। बहुत से लोगों को इससे परमानेंट हीयरनिंग लॉस का सामना भी करना पड़ा है।

End Of Feed