होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

बचपन का मोटापा भविष्य में बनता है गंभीर बीमारियों की वजह, जवानी में हो सकते हैं इस बीमारी का शिकार

Disease Caused By Childhood Obesity In Adulthood In Hindi: बचपन का मोटापा सिर्फ एक सामान्य समस्या नहीं है, बल्कि यह भविष्य में कई बीमारियों का कारण बन सकता है। माता-पिता को चाहिए कि वे अपने बच्चों की दिनचर्या और खान-पान पर खास ध्यान दें। हेल्दी आदतें अपनाकर और सही लाइफस्टाइल अपनाकर हम बच्चों को मोटापे से बचा सकते हैं और उन्हें एक स्वस्थ भविष्य दे सकते हैं। आइए जानते हैं जवानी में बचपन के मोटापे की वजह से कौन सी बीमारियां हो सकती हैं..

Disease Caused By Childhood Obesity In Adulthood In HindiDisease Caused By Childhood Obesity In Adulthood In HindiDisease Caused By Childhood Obesity In Adulthood In Hindi

Disease Caused By Childhood Obesity In Adulthood In Hindi

Disease Caused By Childhood Obesity In Adulthood In Hindi: आजकल बच्चों में मोटापा एक आम समस्या बनती जा रही है। फास्ट फूड, मोबाइल-टीवी की लत और भागदौड़ भरी जिंदगी के चलते बच्चे शारीरिक रूप से कम एक्टिव होते जा रहे हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बचपन का मोटापा सिर्फ तंदरुस्ती का मामला नहीं, बल्कि यह भविष्य में कई गंभीर बीमारियों की वजह बन सकता है? खासतौर पर यह आगे चलकर सांस संबंधी बीमारियों, हृदय रोग और डायबिटीज जैसी परेशानियों को न्योता दे सकता है। इसलिए जरूरी है कि माता-पिता इस समस्या को हल्के में न लें और समय रहते सही कदम उठाएं। यहां जानें बचनपन का मोटापा जवानी में क्यों है बच्चों के लिए बड़ा खतरा।

बचपन में मोटापा क्यों बढ़ रहा है - Causes Of Childhood Obesity In Hindi

1. अनहेल्दी खाने की आदतें

बच्चे जंक फूड, पिज्जा-बर्गर, चिप्स और कोल्ड ड्रिंक्स के ज्यादा शौकीन हो गए हैं। पौष्टिक खाने से दूर भागना और बाहर के तले-भुने खाने की तरफ झुकाव मोटापे को बढ़ावा देता है।

2. कम शारीरिक गतिविधि

पहले बच्चे मैदान में खेलते थे, साइकिल चलाते थे, लेकिन अब मोबाइल, वीडियो गेम और टीवी ने उनकी एक्टिविटी को बहुत कम कर दिया है। इससे उनका वजन तेजी से बढ़ रहा है।

End Of Feed