Disease X Virus: कोरोना के बाद इस नये वायरस के दस्तक से दहशत, जानें क्या है डिजीज X वायरस
Disease X Virus, Symptoms: कोरोना वायरस के बाद डिजीज एक्स ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि, यह कोरोना से कई गुना अधिक खतरनाक होगा। यह वायरस फेफड़ों को तेजी से संक्रमित कर सकता है व घातक निमोनिया का कारण बन सकता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं आखिर क्या है डिजीज एक्स वायरस।
disease x pandemic: क्या है डिजीज एक्स वायरस और इससे बचने के उपाय
बता दें X वायरस एक काल्पनिक नाम है, लेकिन इसकी जगह भविष्य में कोई भी संक्रामक बीमारी ले सकती है, जो वैश्विक महामारी का रूप धारण कर (Disease X 2023) सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे अपने ब्लूप्रिंट में रखा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों की मानें तो, यह चमगादड़ों में पाया जाने वाला अन्य वायरस हो सकता है। इसके लिए कुछ बीमारियों की पहचान कर उन्हें ब्लूप्रिंट में शामिल किया गया है जो भविष्य में महामारी का रूप धारण कर सकते हैं। जिसमें इबोला व कोविड-19 समेत कई संक्रामक वायरस के नाम हैं। यह कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक होगा। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं, आखिर क्या है X वायरस और इससे बचने के उपाय।
Disease X Virus: क्या है X वायरसआपको जानकर हैरानी होगी कि डिजीज एक्स कोई बीमारी नहीं है, यह एक काल्पनिक नाम है। जो आने वाले समय में एक भयावह बीमारी के रूप में तबदील हो सकती है। बता दें किसी भी भयावह वायरस के दस्तक से पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन उसे डिजीज एक्स का नाम देता है। कोरोना वायरस के दस्तक से पहले वैज्ञानिकों ने इसे डिजीज एक्स का नाम दिया था।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 2018 में कोरोना वायरस के लिए Disease X के नाम का इस्तेमाल किया था। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि, यह वायरस फेफड़ों को तेजी से संक्रमित कर सकता है व घातक निमोनिया का कारण बन सकता है। चिंता की बात यह है कि, ये जो भी वायरस होगा इसके लिए किसी प्रकार का कोई टीका या वैक्सीन नहीं होगी। यह तेजी से लोगों को अपने चपेट में ले सकता है।
Disease X Virus Sypmptoms: कैसे फैलेगा डिजीज एक्सवैज्ञानिकों का कहना है कि, अगला वायरस यानी डिजीज एक्स जंगली या घरेलू जानवरों से पैदा होगा व इंसानों को तेजी से संक्रमित करेगा। वहीं कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि, अगली महामारी कुछ वायरस या बैक्टीरिया से भी फैल सकती है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि, डिजीज एक्स किसी लैब या बायोलॉजिकल अटैक के कारण भी फैल सकता है।
Disease X Virus 2023: इससे बचने के उपायइस भयावह वायरस के नाम ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। ऐसे में अब सभी के मन में सवाल है कि, आखिर इस वायरस से कैसे बचा जाए यानी इससे बचने के उपाय क्या हैं। आपको बता दें दुनिया भर के स्वास्थ्य विशेषज्ञों व एक्सपर्ट्स इसकी खोज में लगे हुए हैं कि, आखिर ये कौन सा वायरस होगा और इससे लोगों को कैसे बचाया जा सकेगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम की नगरी अयोध्या का रहने वाला हूं। लिखने-पढ़ने का शौकीन, राजनीति और शिक्षा से जुड़े मुद्दों में विशेष रुचि। साथ ही हेल्...और देखें
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
Uric Acid को खींचकर शरीर से बाहर करते हैं ये फल, आज ही खाना करेंगे शुरू तो झट से दूर होगा जोड़ों का दर्द
Saif Ali Khan की स्पाइन में हुआ गहरा घाव, जानें कितनी खतरनाक हो सकती है रीढ़ की हड्डी में लगी चोट
हार्ट अटैक के खतरे को कम कर देती है ये देसी चीज, रात में दूध में उबालकर पीने से सेहत को होगा पूरा फायदा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited