Disease X Virus: कोरोना के बाद इस नये वायरस के दस्तक से दहशत, जानें क्या है डिजीज X वायरस

Disease X Virus, Symptoms: कोरोना वायरस के बाद डिजीज एक्स ने लोगों के माथे पर चिंता की लकीर खींच दी है। हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि, यह कोरोना से कई गुना अधिक खतरनाक होगा। यह वायरस फेफड़ों को तेजी से संक्रमित कर सकता है व घातक निमोनिया का कारण बन सकता है। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं आखिर क्या है डिजीज एक्स वायरस।

disease x pandemic: क्या है डिजीज एक्स वायरस और इससे बचने के उपाय

Disease X Virus, Symptoms:कोरोना वायरस के तीसरी और चौथी के लहर के बाद देश दुनिया का हाल बेहाल है। इस भयावह वायरस से ना जाने कितने लोग संक्रमित हुए और ना जाने कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं कोरोना वायरस का प्रकोप अभी खत्म नहीं हुआ है कि, इसी बीच एक और वायरस ने दस्तक दे (Disease X Virus) दिया है। हाल ही में जिनेवा में हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन की बैठक में WHO के चीफ डॉ टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने इसे लेकर चिंता जताई है। ट्रेडेशन ने सभी देशों को संभोधित करते हुए कहा कि, दुनिया में एक और नई महामारी दस्तक देने (Disease X Virus Symptoms) जा रही है। यह महामारी कोरोना से भयावह रूप धारण कर सकती है। ऐसे में इसका सामना करने के लिए हमें सामूहिक रूप से तैयार रहना चाहिए।

बता दें X वायरस एक काल्पनिक नाम है, लेकिन इसकी जगह भविष्य में कोई भी संक्रामक बीमारी ले सकती है, जो वैश्विक महामारी का रूप धारण कर (Disease X 2023) सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसे अपने ब्लूप्रिंट में रखा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों व वैज्ञानिकों की मानें तो, यह चमगादड़ों में पाया जाने वाला अन्य वायरस हो सकता है। इसके लिए कुछ बीमारियों की पहचान कर उन्हें ब्लूप्रिंट में शामिल किया गया है जो भविष्य में महामारी का रूप धारण कर सकते हैं। जिसमें इबोला व कोविड-19 समेत कई संक्रामक वायरस के नाम हैं। यह कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक होगा। ऐसे में इस लेख के माध्यम से आइए जानते हैं, आखिर क्या है X वायरस और इससे बचने के उपाय।

Disease X Virus: क्या है X वायरसआपको जानकर हैरानी होगी कि डिजीज एक्स कोई बीमारी नहीं है, यह एक काल्पनिक नाम है। जो आने वाले समय में एक भयावह बीमारी के रूप में तबदील हो सकती है। बता दें किसी भी भयावह वायरस के दस्तक से पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन उसे डिजीज एक्स का नाम देता है। कोरोना वायरस के दस्तक से पहले वैज्ञानिकों ने इसे डिजीज एक्स का नाम दिया था।

End Of Feed