Diwali 2022 Fitness Tips: त्योहार के सीजन में अपनी फिटनेस को रखें बरकरार, अपनाएं ये 5 ट्रिक्स
Diwali 2022 Fitness Tips in Hindi: यदि आप एक फिटनेस रूटीन पर हैं तो त्योहार के समय चहल पहल के चलते आपकी दिनचर्या गड़बड़ हो सकती है। यदि आप स्वादिष्ट उत्सव के भोजन से दूर नहीं रहने वालों में से हैं और दिवाली के दौरान भी अपनी फिटनेस बरकरार रखना चाहते हैं तो ये प्री दिवाली टिप्स आपकी मदद कर सकती हैं।
diwali fitness tips
मुख्य बातें
- त्योहार के सीजन में आप लालची हो सकते है
- इन दिनों फिटनेस, वर्कआउट और व्यायाम से आप विचलित हो सकते हैं
- फिटनेस बनाए रखने के लिए कुछ प्री दिवाली टिप्स को आजमाएं
Diwali 2022 Fitness Tips in Hindi: दीप उत्साह और खुशियों का त्योहार दिवाली आने में बस अब कुछ ही दिन रह गए हैं। ऐसे में सभी लोग अपने-अपने घरों में जोरों शोरों से तैयारियां करते हैं। लेकिन इन कामों में वह इतने मशगूल हो जाते हैं कि, अपनी फिटनेस और सेहत पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे पाते हैं। यही वजह है कि त्योहार के सीजन में लोग अधिक बीमार पड़ते हैं और तेजी से वेट गेन भी होने लगता है। तो क्यों ना दिवाली में हम कुछ ऐसे फिटनेस टिप्स को अपनाएं जो हमारी फिटनेस को बरकरार रखने में मदद कर सकते हैं।संबंधित खबरें
ट्राई करें ये खास टिप्ससंबंधित खबरें
ग्रीन टी से करें दोस्तीसंबंधित खबरें
हमारी सेहत के लिए ग्रीन टी बेहद फायदेमंद होती है। इसके सेवन से वजन को कम किया जा सकता है और स्ट्रेस, थकान को भी दूर करने में यह सहायता करती है। इसे नियमित रूप से लेने पर ह्रदय से जुड़ी बीमारियां और स्ट्रोक होने का खतरा कम हो जाता है।संबंधित खबरें
कम से कम खाएं स्नैक्ससंबंधित खबरें
स्नैक्स को केवल स्वाद और मूड फ्रेश करने के लिए ही अपनी डाइट में रखना चाहिए। साथ ही खाना खाने के बाद ही इनका सेवन करें क्योंकि इन चीजों से पेट नहीं भरता है। लेकिन हां, वजन और बीमारियां जरूर बढ़ सकती हैं। अगर आपका अपने खाने पर कंट्रोल नहीं रहता है तो कोशिश करें कि, दिवाली में कुछ ऐसे स्नैक्स बनवाएं जिसमें प्रोटीन और मेवे शामिल हो।संबंधित खबरें
समय-समय पर करें पानी का इनटेकसंबंधित खबरें
पानी हर परेशानी की बेजोड़ दवा माना जाता है। इसकी कमी होने पर चक्कर आना, उल्टी, थकान, कमजोरी, बेचैनी, सिर दर्द जैसे लक्षण नजर आ सकते हैं। इसलिए धूम धाम और खाने-पीने के चक्कर में पानी पीने में कोई भी लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। शरीर में पानी की कमी ना हो इसके लिए खूब पानी पीते रहें।संबंधित खबरें
हर हाल में करें वर्कआउटसंबंधित खबरें
जो लोग रोजाना एक्सरसाइज करते हैं वह फिट रहते हैं। हालांकि त्योहारों के बीच कम समय होने के चलते लोग वर्कआउट को स्कीप कर देते हैं। व्यस्तता कितनी भी हो लेकिन योगा, एक्सरसाइज या साइकिलिंग को कभी भी रोकना नहीं चाहिए। वरना अधिक वजन बढ़ने के साथ ही आपको कई और भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपके पास बिल्कुल भी समय नहीं बचता है तो कुछ हल्के-फुल्के वर्कआउट किए जा सकते है, जो 5 या 10 मिनट की अवधि वाले के होते हैं।संबंधित खबरें
प्रोटीन ना भूलेंसंबंधित खबरें
मौसम या पर्व चाहे कोई भी हो लेकिन प्रोटीन से भरा नाश्ता करना जरूरी होता है। क्योंकि यह कई बीमारी से हमें बचाने का काम करता है इसके साथ ही हमारी बॉडी को एनर्जी भी देता है। फेस्टिव सीजन में इसका सेवन किया जाए तो बहुत अच्छा रहता है साथ ही घंटो तक हमें भूख नहीं लगती। ऐसे में हम ऑयली और नुकसान करने वाले स्नैक्स का ज्यादा इनटेक नहीं कर पाते। वही प्रोटीन से भरा नाश्ता वजन घटाने में भी मददगार होता है।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited