Diwali Sweets: दिवाली पर ज्यादा मिठाई खाना खतरनाक, सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान
Diwali Sweets: दिवाली के मौके पर आपको ज्यादा मिठाई या फिर मीठी चीजों से बचना चाहिए। आज इसी को लेकर हम आपको ज्यादा मिठाई से होने वाले नुकसान के बारे में बताएंगे।
Diwali Sweets: दिवाली पर्व पर सीमित मात्रा में मिठाई का करें सेवन।
Diwali Sweets: दीपों का त्योहार दिवाली (Diwali) भारत (India) में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है। इस साल दिवाली (Diwali Festival) का त्योहार 12 नवंबर को मनाया जाएगा। दिवाली (Diwali 2023) के इस पावन त्योहार में लोग एक-दूसरे के घर मिलने जाते हैं, और खासतौर से उनको मिठाई (Sweets) गिफ्ट करते हैं। दिवाली के त्योहार में लोग मिठाई (Diwali Sweets) सबसे ज्यादा खाते हैं। लोग अपने घर तो मिठाई खाते ही हैं, साथ ही दिवाली की बधाई (Diwali Wishes) देने पर जब किसी दोस्त, करीबी या रिश्तेदारों के घर जाते हैं तो वहां भी मिठाई खाते हैं। दरअसल ज्यादा मिठाई खाना सेहत के लिए फायदेमंद नहीं है। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि ज्यादा मीठा खाने से आपको क्या-क्या नुकसान हो सकता है।
ज्यादा मिठाई खाने से हो सकते हैं ये नुकसान:-
कमजोर होता है इम्यून सिस्टम
ज्यादा मात्रा में मिठाई खाने से हमारा इम्यून सिस्टम कमजोर हो जाता है, जिससे आप सर्दी-जुकाम समेत कई तरह की बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।
हड्डियां होती हैं कमजोर
ज्यादा मिठाई से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं और शरीर में कमजोरी आ जाती है।
दांतों पर पड़ता है असर
ज्यादा मीठा खाने से हमारे दांत खराब हो जाते हैं। कैविटी, एनेमल इरोजन, मंसूडों की परेशानी समेत कई चीजों से हमें जूझना पड़ सकता है।
बढ़ता है वजन
ज्यादा मात्रा में मिठाई खाने से आप मोटापे का शिकार हो जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपका वजन न बढ़ें तो आप सीमित मात्रा में ही मिठाई का सेवन करें।
बढ़ता है डायबिटीज का खतरा
चीनी से बनी चीजों को ज्यादा मात्रा में खाने से डायबिटीज का खतरा हो सकता है। ऐसे में अगर आप ज्यादा मात्रा में मिठाई का सेवन करते हैं तो आप डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी की चपेट में आ सकते हैं।
हार्ट के लिए है खतरनाक
ज्यादा मात्रा में मिठाई खाने वाले लोगों को हार्ट से जुड़ी बीमारियां होने का ज्यादा खतरा होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका हार्ट सही रहे तो आपको सीमित मात्रा में ही मिठाई का सेवन करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
TNN हेल्थ डेस्क author
हेल्थ की फ़िक्र हर किसी को होती है। दुनियाभर में कई ऐसी बीमारियां हैं जिनके बारे में हम सभी नहीं जानत...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited