Health Alert: खाने के बाद भूलकर भी न करें ये 3 काम, सेहत पर पड़ सकता है हानिकारक असर!
Health Tips in Hindi: शरीर को स्वस्थ रखने के लिए दैनिक दिनचर्या में कई बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कई लोगों को खाना खाने के बाद अपच हो जाता है, लेकिन उसके पीछे हमारी कुछ गलतियां ही कारण होती हैं। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि खाने के बाद कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
हमें अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए क्या क्या करना चाहिए? (image: Canva)
खाने के तुरंत बाद पानी पीना
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के मुताबिक जो लोग खाने के बाद पानी या ठंडा पानी पीते हैं, उन्हें सावधान हो जाना चाहिए। यदि अधिक प्यास लगी है तो खाने के तुरंत बाद एक या दो घूंट पानी पी लें। यह ग्रासनली या आहारनली (esophagus) को साफ़ करता है। लेकिन बहुत ज्यादा पानी न पियें या भरपेट पानी न पियें। पानी पीने से पाचन तंत्र खराब हो जाता है, पाचन तंत्र को भोजन पचाने में दिक्कत होती है, जो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद नहीं है। कोशिश करें की खाना खाने के 30 मिनट बाद ही पानी पियें।
खाने के बाद व्यायाम
खाने के बाद व्यायाम न करें। अक्सर लोग खाने के बाद टहलने निकल जाते हैं, जो पाचन के लिए अच्छा नहीं है। लेकिन स्वास्थ्य विशेषज्ञों कहना है कि पैदल चलना संभव है। यानी कुछ कदम धीरे-धीरे उठाए जा सकते हैं। साथ ही किसी भी प्रकार का मानसिक परिश्रम न करें। खाने के बाद आपको बस आराम करना चाहिए। जिससे आपके शरीर में पाचन तंत्र को कार्य करने में कोई परेशानी न हो और आपका खाना आसानी से पच सके।
खाने के तुरंत बाद सो जाना
आयुर्वेद का कहना है कि खाने के तुरंत बाद सोना नहीं चाहिए। अक्सर लोग खाना खाने के बाद सो जाते हैं, जिससे हमारे शरीर में पाचन तंत्र धीमा हो जाता है। इससे पाचन तंत्र भोजन को ठीक से पचा नहीं पाता और हमें दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
डिस्क्लेमर: प्रस्तुत लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर से परामर्श जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
जवानी में आंखों को बूढ़ा कर देती है इस विटामिन की कमी, जानें कौन सी चीजें खाने से होगी जल्द पूर्ति
गुनगुने पानी में नींबू पानी के साख घोलकर पी जाएं ये 2 चीज, झूलते हुए पेट को महीने भर में अंदर धंसा देगी ये देसी ड्रिंक
रोज सुबह अंकुरित कर खाएं ये 3 चीज, महंगी डाइट और हैवी एक्सरसाइज के बिना भी हो जाएगा वेट लॉस
विटामिन-डी की ओवरडोज से सेहत को होते हैं ये भारी नुकसान, जानें क्यों करना चाहिए Vitamin D की गोलियों से परहेज
रोज सुबह सिर्फ टहलें नहीं करें ब्रिक्स वॉक, सिर्फ इतनी देर चलने से दूर होंगे डायबिटीज और हार्ट अटैक जैसे जानलेवा खतरे
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited