Food Wrapped in Newspaper: कैंसर से कम नहीं है अखबार में लपेटा हुआ खाना, आज ही छोड़ दें ये गंदी आदत

Food Wrapped in Newspaper: अखबार में रखी उस खाने की चीज को बड़े ही मजे के साथ खा रहे हो, लेकिन उस अखबार की स्याही आपके स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा हानिकारक है। इसी को लेकर आज हम आपको बताएंगे कि आप किन-किन बीमारियों का शिकार हो सकते हैं।

Food Wrapped in Newspaper: भूलकर भी न खाएं अखबार में लपेटा हुआ खाना।

Food Wrapped in Newspaper: शरीर के फिट (Fit) रहने में खानपान (Food) का विशेष महत्व होता है। अगर आप सही खाना खाएंगे, तभी आप फिट रह पाएंगे। खानपान में हाइजीन (Hygiene) का होना बेहद जरूरी है। भागती दौड़ती इस दुनिया में इंसान हर दिन किसी न किसी नई बीमारी से जूझ आ रहे हैं। आज भी कई लोग खाने की कई चीजों को अखबार में रखकर (Food Wrapped in Newspaper) देते हैं, जो सेहत के लिए सही नहीं है। खासतौर से लोग अखबार में रोटी (Roti Wrapped in Newspaper) लपेटकर ले जाते हैं। आप भले ही अखबार (Newspaper) में रखी उस खाने की चीज को बड़े ही मजे के साथ खा रहे हो, लेकिन उस अखबार की स्याही आपके स्वास्थ्य के लिए काफी ज्यादा हानिकारक है। दरअसल अखबार में छपी प्रिंटिंग स्याही में हानिकारक रंग, पिगमेंट, बाइंडर्स, एडिटिव्स और प्रिजर्वेटिव्स भी हो सकते हैं। आज इसी को लेकर हम आपको बताएंगे कि अगर आप भी अखबार में रखी चीजों को खाते हैं तो अब आपको सावधान होने की जरूरत है।

अखबार में लपेटा हुआ खाना खाने से ये हो सकती हैं बीमारियां (Food Wrapped in Newspaper is Harmful)

End Of Feed