Obesity: न करें नजरअंदाज! मोटापा बन सकता है इन आठ बीमारियों का कारण

Obesity Disease: मोटापे के लिए खाने-पीने की आदतों को हमेशा से जिम्मेदार माना जाता है। लेकिन, अकेले खाने से मोटापा नहीं होता है। अगर कैलोरी कम करने या एक्सरसाइज करने के बाद भी आपका वजन कम नहीं हो रहा है तो इसका कारण कोई और कारण हो सकता है।

Obesity and Cancer: मोटापा बढ़ने का मुख्य कारण क्या है?

Obesity and Diseases: कुछ बीमारियां ऐसी होती हैं जो हमें ज्यादा परेशान नहीं करती हैं। लेकिन वह बीमारी दूसरी बीमारियों और व्याधियों को न्योता देती है। मोटापा भी एक ऐसी ही बीमारी है। मोटापे (Obesity impact on health) के कारण खड़े होने, बैठने और चलने में परेशानी होती है। हालांकि, मधुमेह और हृदय रोग जैसे रोग कोलेस्ट्रॉल के कारण होते हैं। मोटापे से आठ जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं।
ऑस्टियोआर्थराइटिस: मोटापे के कारण बढ़ा हुआ वजन घुटनों पर बहुत बुरा असर डालता है। बेशक, मोटापा शरीर के अन्य हिस्सों (Osteoarthritis) को भी प्रभावित करता है। लेकिन कुछ लोगों के लिए, मोटापे के कारण वजन बढ़ने से घुटने के जोड़ में कार्टिलेज को नुकसान पहुंचता है। यही समस्या बढ़कर ऑस्टियोआर्थराइटिस का रूप ले लेती है।
स्ट्रोक और हृदय रोग: जिन लोगों का वजन बहुत अधिक होता है, उनमें हाई कोलेस्ट्रॉल और मधुमेह होता है, ये दोनों ही हृदय रोग (Stroke and Heart Disease) के जोखिम को बढ़ाते हैं।
End Of Feed