Migraine vs Brain Tumor: माइग्रेन के कारण होने वाले सिरदर्द को न करें नजरअंदाज, डॉक्टर से जानिए क्या ब्रेन ट्यूमर से माइग्रेन हो सकता है?

World Brain Tumor Day 2023: काम का तनाव, डिप्रेशन, खराब जीवनशैली और चिंता के कारण सिरदर्द की समस्या बहुत बढ़ गई है। कभी-कभी मानसिक तनाव के कारण भी सिरदर्द होता है, लेकिन अगर लगातार सिरदर्द बना रहता है और यह समस्या हर दिन महसूस होती है तो लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इस तरह का सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है।

Migraine Pain, Brain Tumor, World Brain Tumor Day 2023

Brain Tumor Pain: क्या ब्रेन ट्यूमर माइग्रेन का कारण बन सकता है?

World Brain Tumor Day 2023: बदलती जीवनशैली, काम का तनाव, डिप्रेशन, खराब लाइफस्टाइल और एंग्जाइटी की वजह से सिरदर्द की समस्या काफी बढ़ गई है। कई बार मानसिक तनाव की वजह से भी सिर में दर्द रहता है, लेकिन अगर लगातार सिरदर्द बना रहे और हर दिन ये समस्या महसूस हो तो लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए। इस प्रकार का सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर जैसी गंभीर बीमारी का लक्षण भी हो सकता है। हैं। इसके अलावा जो लोग माइग्रेन जैसी समस्या से पीड़ित हैं उनमें ब्रेन ट्यूमर होने का जोखिम रहता हैं। कई बार माइग्रेन का दर्द समझकर लोग ध्यान नहीं देते हैं लेकिन बार-बार सिरदर्द की समस्या हो तो उसे नजरअंदाज न करें। यह ब्रेन ट्यूमर भी हो सकता हैं। इसलिए समय रहते विशेषज्ञ की सलाह लेना काफी जरूरी हैं।

मुंबई के ज़ायनोवा शाल्बी मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल (Zynova Shalby Multispeciality Hospital) के न्यूरोलॉजिस्ट डॉ आकाश छेडा ने टाइम्स नाउ नवभारत से बातचीत में बताया कि देशभर में ब्रेन ट्यूमर के मामले बढते जा रहे हैं। इस बिमारी का समय रहते निदान और इलाज नहीं हुआ तो जानलेवा साबित हो सकता हैं। ब्रेन ट्यूमर के मरीजों में सिरदर्द एक सामान्य लक्षण है; अक्सर सिरदर्द वाले मरीजों को ब्रेन ट्यूमर होने का खतरा रहता हैं। लेकिन लोगों के लिए यह पहचान करना मुश्किल होता हैं कि उनको जो सिरदर्द हो रहा हैं वह सामान्य दर्द हैं, माइग्रेन का दर्द हैं या ब्रेन ट्यूमर के कारण दर्द हो रहा हैं। इस बार में लोगों में जागरूकता पैदा करना काफी जरूरी हैं। ब्रेन ट्यमूर आमतौर पर उन लोगों को प्रभावित करता हैं जो 40 से 60 वर्ष की आयुवर्ग में आते हैं।

ब्रेन ट्यमूर और माइग्रेन के दर्द को कैसे पहचानें ? - How to identify brain tumor and migraine pain?

माइग्रेन में सिर के एक तरफ दर्द होता है। ये किसी भी समय हो सकता है। माइग्रेन अक्सर युवावस्था में शुरू होता है और 35 से 45 वर्ष की आयु के लोगों को सबसे अधिक प्रभावित करता है। लेकिन अगर किसी को सुबह-सुबह बहुत तेज सिरदर्द होता और इसके ही साथ उल्टी भी आए तो यह ब्रेन ट्यूमर का लक्षण हो सकता हैं। इसके अलावा ब्रेन ट्यूमर के लक्षणों में मतली, उल्टी, नींद न आना, मिजाज में बदलाव, बोलने और सुनने में असमर्थता, गंध में बदलाव की समस्या होती हैं। अगर किसी लोगों में ऐसे लक्षण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेना काफी जरूरी हैं।

ऐसे दे सकता है सिरदर्द ब्रेन ट्यूमर का संकेत - This is how headache can indicate brain tumor

सिरदर्द तब होता है जब एक बढ़ता हुआ ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क के आसपास की हेल्दी सेल्स पर दबाव डालता है या ब्रेन ट्यूमर मस्तिष्क में सूजन पैदा कर सकता है जिससे सिर में दबाव बढ़ जाता है जिससे सिरदर्द होने लगता है। इसके अलावा, सुबह के समय सिरदर्द होना। कुछ लोगों को नींद के वक्त भी असहनीय दर्द का सामना करना पड़ता हैं और यह सिरदर्द भी माइग्रेन के दर्द की तरह महसूस होगा। इतना ही नहीं बल्कि सिर के पिछले हिस्से में गर्दन में ब्रेन ट्यूमर के कारण गर्दन दर्द भी हो सकता है। ब्रेन ट्यूमर अगर सिर के अगले हिस्से में हो जाए तो सिर दर्द भी आंखों में दर्द या साइनस के दर्द जैसा महसूस होता हैं।

ब्रेन ट्यमूर दो तरह का हो सकता हैं - Brain tumor can be of two types

मेलिग्नेंट ट्यूमर – इस ट्यूमर में कैंसर की कोशिकाएं होती हैं। कैंसर के कारण सिर में असहनीय दर्द होता हैं। यह कैंसर कोशिका सिर के अन्य हिस्से में ही फैलती हैं। कई बार कैंसर जेनेटिक होता है। ऐसे में अगर परिवार में से किसी को ब्रेन ट्यूमर या कैंसर है तो यह बच्चों में भी ट्रांसफर हो सकता है।

बिनाइन ट्यूमर – यह ट्यूमर कैंसर का नही होता हैं। इस ट्यूमर के फैलने का खतरा नही होता। लेकिन समय रहते इलाज होना काफी जरूरी हैं, अन्यथा बीमारी का खतरा बढ़ सकता हैं।

ब्रेन ट्यूमर का कोई निश्चित कारण नही पता चला हैं। हालांकि स्वस्थ जीवनशैली आपको इस परेशानी से कुछ हद तक दूर रख सकती है। साथ ही इसके लक्षणों के प्रति भी जागरूकता होना आवश्यक है। ब्रेन ट्यूमर की बीमारी अधिक उम्र या ज्यादा चिंता करने वालों को होती है जबकि ऐसा नहीं है। यह बीमारी किसी को भी हो सकती हैं। इसलिए अगर आपको लगातार सिर दर्द और उल्टी की शिकायत है तो इसे नजरअंदाज ना करें। तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रणव मिश्र author

मीडिया में पिछले 5 वर्षों से कार्यरत हैं। इस दौरान इन्होंने मुख्य रूप से टीवी प्रोग्राम के लिए रिसर्च, रिपोर्टिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए काम किया...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited