सोने से पहले दूर कर दें मोबाइल फोन, तकिए के नीचे रखकर सोने की आदत बना सकती है गंभीर बीमारियों का शिकार

यदि आपको बिस्तर के पास मोबाइल फोन को रखकर सोने की आदत है, तो आपकी ये आदत आपको कई तरह की गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है। जी हां फोन से निकलने वाली रेडिएशन हमारी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित होती है। आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से..

mobile under the pillo
स्मार्टफोन आज हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग बन चुका है। खाना हो सोना लोग फोन को हमेशा अपने पास ही रखते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं आपको इतना प्यारा मोबाइल फोन आपकी सेहत को बहुत ज्यादा पसंद नहीं आता है। जी हां यदि आप रात में सोने से पहले अपने फोन को दूर रखकर नहीं सोते हैं, तो इसका बुरा असर आपकी सेहत पर देखने को मिल सकता है। बहुत से लोगों को फोन को तकिए के नीचे रखकर सोने की आदत होती है। आज हम आपको बताएंगे कि आपकी ये आदत आपको कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम में फंसा सकती है। आइए जानते हैं सोते समय फोन पास में रखने के नुकसान...

क्यों खतरनाक है मोबाइल रेडिएशन?

मोबाइल फोन के काम करने में जिस नेटवर्क की मदद ली जाती है, वह एक तरह की ऊर्जा है। जब फोन हमारे सिर के ज्यादा नजदीक होता है, तो यह ऊर्जा हमारी सेहत को सीधे प्रभावित करती है। जो हमारे लिए कई तरह से नुकसानदायक हो जाती है। इसलिए हमें सोने से पहले मोबाइल फोन को दूर रखकर सोना चाहिए। आइए जानते हैं इससे होने वाले नुकसान...

नींद में खलल

देर रात तक मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने वाले व्यक्तियों को नींद में काफी दिक्कत होती है। जिसका बड़ा कारण मोबाइल फोन से निकलने वाली नीली रोशनी है, जो हमारे मेलाटोनिन हार्मोन को प्रभावित करती है। जो हमारी नींद के लिए जरूरी होता है।

सिर दर्द और चक्कर

मोबाइल फोन का रेडिएशन हमें सिर दर्द और चक्कर का शिकार बना सकता है। जब मोबाइल हमारे सिर के बहुत अधिक पास होता है, तो यह रेडिएशन की वजह से और भी बढ़ सकता है।

कैंसर का खतरा

मोबाइल फोन से निकलने वाले रेडिएशन से आपको ब्रेन ट्यूमर जैसी प्राण घातक बीमारी का खतरा भी हो सकता है। सिर से पास रखे मोबाइल का रेडिएशन सीधा सिर के संपर्क में आता है, जिससे ब्रेन ट्यूमर का खतरा काफी बढ़ जाता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | हेल्थ (health News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End Of Feed