Monsoon Tips: बरसात में रोज बस 30 मिनट करें ये एक्सरसाइज, नहीं परेशान करेंगे सर्दी-जुकाम, इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए हैं रामबाण

Exercises To Stay Healthy in Rainy Season In Hindi: अगर बारिश के मौसम में आप भी स्वस्थ रहना चाहते हैं, तो ऐसे में कुछ सरल एक्सरसाइज का अभ्यास आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है। ये आपकी इम्यूनिटी बढ़ाएंगी और बीमार पड़ने से बचाने में मदद करेंगी। यहां जानें बेस्ट एक्सरसाइज..

Exercises To Stay Healthy in Rainy Season In Hindi

Exercises To Stay Healthy in Rainy Season In Hindi: बारिश के मौसम में वातावरण में काफी नमी होती है। यह नमी घर और घर से बाहर कई चीजों पर जमा हो जाती है, जिसकी वजह से हानिकारक बैक्टीरिया पनपने लगते हैं। आपको बता दें कि अगर आप इस दौरान साफ-सफाई का बहुत खास ध्यान रखने की जरूरत होती है, क्योंकि आप जो कुछ भी छूते हैं उस पर हानिकारक बैक्टीरिया हो सकते हैं। ये बैक्टीरिया आपको बीमार बना सकते हैं। ऐसे में लोगों को बाहर का खाने पीने से भी सख्त परहेज करने की सलाह दी जाती है। इस दौरान लोगों को जिम जाकर एक्सरसाइज करने से भी बचने की सलाह दी जाती है, क्योंकि जिम में बहुत से लोग दिनभर में मशीनों पर एक्सरसाइज करते हैं। ऐसे में जिम हानिकारक बैक्टीरिया का घर बन जाती है। पसीना, मौसम की नमी और धूल मिट्टी आदि सभी मिलकर मशीनों पर जमा हो जाते हैं और आपको बीमार बनाते हैं। ऐसे में लोगों को घर में रहकर या कुछ सरल व्यायाम करने की सलाह दी जाती है। ये आपकी इम्यूनिटी बढ़ाते हैं और बीमार पड़ने से भी बचाते हैं। इस लेख में हम आपको बारिश के मौसम में स्वस्थ रहने के लिए कुछ आसान एक्सरसाइज बता रहे हैं...

बरसात में स्वस्थ रहने के लिए करें ये एक्सरसाइज - Exercises To Stay Healthy in Rainy Season In Hindi

सूर्य नमस्कार

योग के 12 आसनों का यह संयोजान संपूर्ण शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। रोज सूर्य नमस्कार करने से इम्यूनिटी बढ़ती है। यह एक फुल बॉडी वर्कआउट है जो पूरे शरीर की मांसपेशियों पर काम करता है। रोज इसका अभ्यास करने से आपको बरसात के मौसम में स्वस्थ रहने में बहुत मदद मिलेगी।

घर पर बॉडी वेट एक्सरसाइज करें

ऐसी कई एक्सरसाइज हैं, जिन्हें आप घर में रहकर आसानी से कर सकते हैं। इनके लिए आपको किसी भी तरह का वजन उठाने की जरूरत नहीं, बस आपका खुद का बॉडी वेट ही पर्याप्त है। आप पुशअप्स कर सकते हैं, प्लैंक एक्सरसाइज कर सकेत हैं। इसके अलावा स्क्वाट्स आदि का अभ्यास भी कर सकते हैं। ये सभी एक्सरसाइज के फिटनेस में सुधार करने के साथ-साथ सेहतमंद बनाने में भी मदद करेंगी।

End Of Feed