सावधान! क्या आप भी दर्द और बुखार के लिए हर बार DOLO-650 खाते हैं ? एक्सपर्ट से जानिए कितना सुरक्षित

Dolo 650 Tablet in Hindi: आपको 24 घंटे में डोलो 650 की 4 से ज्यादा गोलियां नहीं लेनी चाहिए। अगर आपको लगता है कि आपका दर्द और बुखार चला गया है, तो और गोलियां न लें। यह दवा 12 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए नहीं है। Dolo 650 को बहुत बार और लंबे समय तक बिना डॉक्टरी सलाह के लेने से बचें।

बिना डॉक्टरी सलाह के पैरासिटामोल या डोलो - 650 खाने से क्या होता है?

Dolo 650 side effects: भारत में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर का खौफ अभी ताजा है। उस दौरान पेरासिटामोल दवा DOLO 650 की बिक्री में जबरदस्त इजाफा हुआ था। DOLO 650 ब्रांड महामारी के दौरान बुखार का पर्याय बन गया। डोलो-650 टैबलेट में पेरासिटामोल एनाल्जेसिक और एंटीपीयरेटिक शामिल हैं।

संबंधित खबरें

इस दवा का उपयोग बुखार को कम करने और हल्के से मध्यम दर्द का इलाज करने के लिए किया जाता है। इसके अलावा, इसका उपयोग सिरदर्द, माइग्रेन, दांत दर्द, मासिक धर्म में ऐंठन, पीठ दर्द, मांसपेशियों में दर्द और आमवाती दर्द से राहत पाने के लिए किया जाता है। यह दवा पूरे भारत में घरों में पहुंच चुकी है। अब सवाल यह है कि क्या इस दवा को हर बार दर्द और बुखार के लिए लिया जा सकता है? आइए डॉक्टर से समझते हैं-

संबंधित खबरें

क्या हर समस्या के लिए DOLO-650 लेना उचित है?

संबंधित खबरें
End Of Feed