देश में H3N2 और कोरोना का डबल अटैक, दोनों वायरस की चपेट में आए लोग तो होगा डेडली और डेंजरस, जानें क्या है एक्सपर्ट की राय

दुनिया में कोरोनावायरस ने 3 साल पहले दस्तक दी थी और हर साल एक सीजन ऐसा आता है जब अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने लगते हैं लेकिन पहले के मुकाबले अब लोगों ने कोरोना के साथ जीना सीख लिया है, लेकिन लापरवाही भी करनी लोगों ने सीख ली है।

देश में H3N2 और कोरोना का डबल अटैक ( Source:istock)

दिल्ली : दुनिया में कोरोनावायरस ने 3 साल पहले दस्तक दी थी और हर साल एक सीजन ऐसा आता है जब अचानक से कोरोना के मामले बढ़ने लगते हैं लेकिन पहले के मुकाबले अब लोगों ने कोरोना के साथ जीना सीख लिया है, लेकिन लापरवाही भी करनी लोगों ने सीख ली है। कोरोना के समय लोग सावधान रहते थे मास्क का प्रयोग करते थे, हाथों को धोते रहते थे और भीड़भाड़ वाली जगहों पर ज्यादा नहीं जाते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। वैक्सीनेशन होने के बाद खतरा कम हुआ है लेकिन खत्म नहीं हुआ। वहीं एक बार फिर से देश में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ने लगे हैं और साथ ही H3N2 इनफ्लुएंजा वायरस के भी मामले देश में पिछले कुछ महीनों से परेशान कर रहें हैं जिससे एक बार खतरा बढ़ गया है। यानी की दोनो वायरस का एक साथ डबल अटैक।

संबंधित खबरें

जानिए क्या कहता है INSACOG का रिपोर्ट

संबंधित खबरें

76 सैंपल्स की जिनोम सीक्वेंसिंग में पाया गया है की कोविड का नया वेरिएंट XBB1.16 वजह है नए मामले बढ़ने का ।

संबंधित खबरें
End Of Feed