नाश्ते से आधा घंटा पहले पी लें ये फैट कटर चाय, मोम की तरह पिघला देगी शरीर की चर्बी, महीनेभर में पिचकेगा फूला हुआ पेट

Morning tea for Weight Loss : वजन कम करने के लिए हर्बल चाय काफी फायदेमंद होती हैं। क्योंकि पौधों में काइटेकाइन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है जो हमारे मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। हालांकि अभी इस पर खासी रिसर्च की जरूरत है। आइए जानते हैं कुछ ऐसी चाय के बारे में जिनको वजन कम करने के लिए असरकारी माना जाता है।

weight loss tea

weight loss tea

Weight Loss Remedies: चाय के शौकीन हैं और वजन की चिंता भी करते हैं तो ये लेख आपके लिए है। जब कोई चाय पसंद करने वाला इंसान वेटलॉस डाइट फॉलो करता है तो उसे चाय को लेकर थोड़ी चिंता तो हो ही जाती है। सामान्य चाय में दूध और चीनी होती है जो इसके कैलोरी को बढ़ा देती है और इसी वजह से वजन कम करने की चाह रखने वाले इस चाय से परहेज करते हैं। इस चाय से तो परहेज बनता है लेकिन हर चाय से परहेज की जरूरत नहीं है। पौधों में काइटेकाइन नाम का एक कंपाउंड पाया जाता है जो मेटाबॉलिज्म को तेज करता है। यहां हम आपको कुछ ऐसी ही चायों के बारे में बता रहे हैं जिनको अगर आप नाश्ते से पहले लें तो ये आपका वजन भी कम करने में सहायक हो सकती हैं।

वजन घटाने के लिए चाय - Tea for Weight Loss in Hindi

1. ग्रीन टीवजन घटाने की बात हो और ग्रीन टी का जिक्र न आए ऐसा मुश्किल है। स्वाद में हल्की कड़वी-मीठी ये चाय वजन कम करने के लिए सबसे कारगर मानी जाती है। इस चाय पर की गई एक स्टडी में पाया गया कि जो लोग दस साल से अधिक समय से दिन में दो बार ग्रीन टी का सेवन कर रहे हैं उनके शरीर में फैट का प्रतिशत न पीने वालों के बनिस्बत कम है।

यह भी पढ़ें - फैंसी चीजें छोड़ नाश्ते में खाएं ये 4 चीजें, वेट लॉस में आएगी गजब की तेजी, तेजी से घटेगा कमर का साइज

2. काली चायचाय की पत्तियों को तोड़ने के बाद ऑक्सीडाइज होने के लिए जब छोड़ दिया जाता है तो इनका रंग काला पड़ जाता है। इससे इस चाय का स्वाद बढ़ जाता है। बाजार में सबसे ज्यादा वेराइटी की चाय इसी केटेगरी की मिलती है। इस चाय से जुड़ी एक स्टडी में पाया गया कि जो लोग दिन में तीन बार चाय पीते हैं 3 महीने बाद उनका वजन न पीने वालों की अपेक्षा कम पाया गया।

3. गुड़हल की चायगुड़हल की पंखुड़ियों में काइटेकाइन पाया जाता है, जो मेटाबॉलिज्म तो कम करता ही है, साथ ही ये कॉलेस्ट्रोल और ब्लडप्रेशर को भी नियंत्रित रखता है।

गुड़हल पर की गई एक स्टडी में पाया गया कि 12 हफ्तों तक मोटापे के शिकार लोगों के वजन में कमी पायी गई।

डिस्क्लेमर : इस लेख में सुझाए गए टिप्स और सलाह केवल आम जानकारी के लिए हैं और इसे पेशेवर चिकित्सा सलाह के रूप में नहीं लिया जा सकता। किसी भी तरह का फिटनेस प्रोग्राम शुरू करने अथवा अपनी डाइट में किसी तरह का बदलाव करने से पहले अपने डॉक्टर या हेल्थ एक्सपर्ट से परामर्श जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। हेल्थ (Health News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

मेधा चावला author

हरियाणा की राजनीतिक राजधानी रोहतक की रहने वाली हूं। कई फील्ड्स में करियर की प्लानिंग करते-करते शब्दों की लय इतनी पसंद आई कि फिर पत्रकारिता से जुड़ गई।...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited