Drinking more water: न ग्रीन टी, न ही कोई जूस, पानी होता है सबसे अच्छा डिटॉक्स, जानिए चौंकाने वाली सच्चाई

Drinking more water: लिवर को डिटॉक्स करने की जरूरत नहीं होती। लिवर खुद की रिपेयरिंग करने वाला शरीर का एकमात्र ऑर्गन है। अधिक मात्रा में पानी पीना व संतुलित आहार इसे मजबूती देता है। इसके अलावा कुछ अन्य पेय पदार्थों के सेवन से लिवर हैल्दी रहता है। ग्रीन टी के चार कप पीने से लिवर कैंसर का खतरा काफी हद तक घट जाता है। वहीं कॉफी लिवर सिरोसिस के खतरे को कम करती है।

पानी होता है डिटॉक्स के लिए सबसे अच्छा साधन

मुख्य बातें
  • लिवर खुद को रिपेयर करने वाला शरीर का एकमात्र ऑर्गन
  • अधिक मात्रा में पानी पीना लिवर के लिए बेहद जरूरी
  • ग्रीन टी व कॉफी पीने से लिवर कैंसर का खतरा घटता है

Drinking more water is important for liver: लिवर हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अवयव है, या सरल भाषा में कहें तो ये हमारी बॉडी का पॉवर हाउस है। लिवर की सफाई को लेकर हर एक की अपनी एक अलग रॉय होती है। लोगों में इसे लेकर अनेक भ्रांतियां फैली है। उदाहरण के तौर पर साल में एक बार लिवर को डिटॉक्स करने की आवश्यकता होती है। इस तरह की कई चर्चाएं लोगों से सुनने की मिलती है। मगर इसका रियल फैक्ट कुछ और ही है। शिकागो विश्व विद्यालय के लिवर विशेषज्ञों के मुताबिक लिवर को हैल्दी रखने के लिए बैलेंसड डाइट सबसे ज्यादा जरूरी है। लिवर को किसी प्रकार के डिटॉक्स की आवश्यकता नहीं होती, ये सेल्फ रिपेयरिंग वाला ऑर्गन है।

शराब से दूरी सबसे जरूरी

लिवर पर शोध कर रहे विशेषज्ञों के मुताबिक इसे सुरक्षित रखने के लिए कुछ नुस्खें अपनाएं जा सकते हैं। जिनमें सबसे जरूरी है शराब से दूरी। क्योंकि पेय पदार्थों में लिवर को शराब सबसे नुकसान पहुंचाती है। इसके अलवा लिवर को डिटॉक्स करने के लिए पानी सबसे महत्वपूर्ण पेय है। इसके अलावा कुछ ऐसे पेय हैं जैसे छाछ व दही का मट्ठा भोजन में शामिल करने से लिवर की कार्य प्रणाली बेहतर किया जा सकता है।

End Of Feed